बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना के बेबाक अंदाज से हर कोई वाकिफ है। वह लगभग हर मुद्दे पर बिना किसी संकोच के अपनी राय रखती नजर आती हैं।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बॉलीवुड के कुछ स्टार्स पर भी खूब निशाना साधती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें जब गूगल पर सर्च किया जाता है तो उनके बारे में क्या लिखा आता है।
कंगना रनौत ने पोस्ट कर क्या लिखा
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘दूसरी एक्ट्रेस को गूगल करने पर उनके काम और उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में आता है और ( अभिनेता + लेखक + निर्देशक + निर्माता) के बारे में खबरें आती हैं। वहीं मेरे गूगल पर मेरा नाम सर्च करते ही आता है कि पहले मेरे बारे में किसने क्या कहा था…या जब मैंने दस साल पहले ऐसा कहा था तो इसका क्या मतलब हो सकता था…हा हा.. बस यही आज की कहानी है।’
कंगना ने औरतों को क्यों कहा वॉशिंग मशीन
वहीं कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रही हैं कि ‘क्या महिला एक वॉशिंग मशीन है’ जिसका इस्तेमाल किया जाता है। ‘सहमति से बने रिश्ते में, हमेशा ऐसा क्यों होता है कि महिला को इस्तेमाल किया जाता है?
फिल्म चंद्रमुखी से कंगना का फर्स्ट लुक आया सामने
कंगना रनौत का हाल ही में फिल्म चंद्रमुखी 2 से अपना फर्स्ट लुक सामना 5 अगस्त को जारी किया गया। इस लुक में एक्ट्रेस एक महारानी के लुक में नजर आ रही हैं। कंगना का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्टर के साथ कंगना रनौत ने लिखा, ‘सुंदरता और मुद्रा जो हमारा ध्यान खींच लेती है। पेश है ‘चंद्रमुखी2′ से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का ईर्ष्यापूर्ण, प्रभावशाली और भव्य पहला लुक।’ यह फिल्म गणेश चतुर्थी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘तेजस’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. ‘इमरजेंसी’ में वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।