Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात सबके सामने रखती दिख रही हैं। अब कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो पोस्ट करते हुए इंडस्ट्री और मीडिया पर जमकर निशाना साधा है।
कंगना ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कई चीज बाहर निकल के आई हैं। उनके पिता का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन को लेकर वह काफी परेशान थे। सुशांत सिंह राजपूत के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने वाली अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह सामजिक रूप से की गई अपमान और बेइज्जती नहीं सहन कर पा रहे थे। मूवी माफियाओं ने न सिर्फ उन्हें बैन किया था बल्कि कतरा-कतरा कर के उनका दिमाग तोड़ा गया है।’
पत्रकारों पर साधा निशाना: कंगना ने जर्नलिस्टों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ ब्लाइंड आइटम लिखने वाले ऐसा लिखते हैं कि उनके खिलाफ कोई लीगल ऐक्शन न लिया जा सके। मतलब डिस्क्रिप्शन पूरा दिया जाएगा लेकिन नाम नहीं लिखा जाएगा। मेरी फिल्मों को बैन करने और फ्लॉप करने के लिए मेरे खिलाफ भी गिल्ड बनाई गई। 3000 जर्नलिस्ट एक अकेली लड़की पर गैंगअप होते हैं लेकिन ये समाज और कानून कुछ नहीं कहता है। मैंने उन पर केस करने की कोशिश की लेकिन वह एक महीने बाद गायब हो गए।’
कंगना ने शेयर किया जावेद अख्तर से जुड़ा किस्सा: कंगना ने बताया, ‘एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझे समझाया कि मैं राकेश रोशन से दूर रहूं। राकेश औऱ उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुमने उनसे माफी नहीं मांगी तो तुम कहीं भी सरवाइव नहीं कर पाओगी। वह लोग तुम्हें जेल में भेज देंगे। तुम बर्बाद हो जाओगी। मरने के सिवाय तुम्हारे पास और कोई रास्ता नहीं रहेगा। तुम आत्महत्या कर लोगी। ये कहा था उन्होंने मुझसे। क्यों उन्होंने ऐसा सोचा और कहा कि अगर मैंने ऋतिक से माफी नहीं मांगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगी? इस दौरान वह मुझ पर खूब चिल्लाए भी थे। मुझे खूब डांट लगाई थी।’