बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा था। अभी तक इस विवाद पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ उस कांड की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ सीआईएसएफ अधिकारी को सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस का यह बयान साल 2022 का है, जब हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने ऑस्कर इवेंट में क्रिस रॉक को स्टेज पर थप्पड़ मार दिया था। वजह ये थी कि क्रिस ने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जाडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया था। वहीं कंगना ने उस दौरान विल की उस हरकत का सपोर्ट किया था। अब जब कंगना को एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी ने एक्ट्रेस को तमाचा जड़ दिया है तो लोग उनकी पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत के साथ हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की घटना हुई। जब CISF की महिला जवान से पूछा गया तो सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उसकी मां उस वक्त किसान आंदोलन में बैठी हुई थीं जब कंगना ने यह बयान दिया कि ये सब 100-100 रुपये में धरने पर बैठने वाली औरतें हैं। वहीं कंगना ने ऑस्कर 2022 के दौरान हुई घटना की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि अगर वह विल की जगह होती तो वह भी यही करतीं।
कंगना ने क्या कहा था
कंगना रनौत ने लिखा था कि ‘अगर कोई बेवकूफ इंसान मेरी मां या बहन की बीमारी का इस्तेमाल मूर्खों को हंसाने के लिए करेगा तो मैं विल स्मिथ की तरह ही थप्पड़ मारूंगी। बहुत अच्छा कदम उठाया है।’ शनिवार को कंगना रनौत ने उन लोगों पर गुस्सा निकाला था कि जो लोग उन्हें थप्पड़ मारने पर वाली घटना पर खामोश हैं। वहीं अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो वायरल कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘कंगना रनौत के मुताबिक विल स्मिथ अपनी पत्नी पर मजाक उड़ाने वाले शख्स को मार सकते हैं, लेकिन एक्ट्रेस अगर दूसरी महिला को ये कहे कि उनकी मां 100 रुपये में बैठने वाली और अपने किसान पिता का सिर काटने वाली है तो उन्हें नहीं मार सकते? दोगलेपन की सीमा है दोस्तों।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘यह कंगना के पाखंड और पीड़ित मानसिकता को दिखाता है। जबकि असली में गलती उनकी ही है। ‘ एक ने कहा कि ‘एक सेलिब्रिटी को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। सिर्फ इसलिए कि वह गरीब है, उस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई। कंगना के खिलाफ एक्शन कब होगा?’