बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर के बाद अब दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म का खूब प्रमोशन कर रही हैं। कंगना ने बीते दिन एक नया रिकॉर्ड बनाया है। लव कुश रामलीला के 50 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी महिला को रावण दहन करने का मौका मिला और यह मौका कंगना रनौत को मिला है। वहीं अब कंगना रनौत ने हमास और इजरायल के युद्ध के बीच इजरायली राजदूत से मुलाकात ही है और हमास को आधुनिक रावण बताया है।

कंगना ने की इजरायली राजदूत से मुलाकात

कंगना रनौत ने हाल ही में इजरायली राजदूत से मुलाकात की है। जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि “आज पूरी दुनिया, ख़ासकर इज़रायल और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं । कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगो से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं। जिस प्रकार से छोटे बच्चों को,महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा हैं यें दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख़िलाफ इस युद्ध में इज़रायल विजयी होगा।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की। कंगना रनौत का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।”

कंगना ने किया इजरायल का सपोर्ट

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने इजरायल के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई है। इससे पहले भी कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर दिल ना टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजराइल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।”

कब रिलीज होगी कंगना की तेजस

फिल्म ‘तेजस’ में कंगना रनौत एक पहली महिला फाइटर पायलट ‘तेजस’ गिल का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाक नायर लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने निर्देशित किया है और रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनी है।