बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम किया है। काजोल अपनी बातों को खुलकर कहना पसंद करती हैं। फैंस से भी वो अच्छे से इंट्रैक्ट करती हैं।

इसी बीच काजोल के एक फैन ने उन पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। उसने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि काजोल ने उनके भाई (जो मानसिक रूप से कमजोर है) के साथ गलत व्यवहार किया है।

फैन ने बताया है कि काजोल का कैमरे के पीछे व्यवहार कैसा है। एक्ट्रेस को लेकर यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके लिए एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं। 

दरअसल रेडिट पर यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं अपने भाई से बहुत प्यार करती हूं। वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है और ये उसकी लाइफ का कठिन समय है। जुहू के एक रेस्टोरेंट में उन्हें कुछ लोगों की मदद से नौकरी मिल गई और इस चीज से वो बहुत खुश हुए। पिछले कुछ महीनों से उनकी नौकरी चल रही है और वो इससे बहुत ज्यादा खुश हैं। वो काजोल के बहुत बड़े फैन हैं। और वो बार-बार उनकी दिलवाले और माई नेम इज खान जैसी फिल्में देखा करते हैं। वो फिल्में उन्हें काफी खुशियां देती हैं। कल काजोल अपने कुछ दोस्तों के साथ उसी रेस्टोरेंट में पहुंची थीं, जहां मेरा भाई काम करता है। मेरे भाई ने उन्हें पूरी सर्विस दी, डिनर कराया और बिल लेकर काजोल के पास गए। मेरे भाई चाहते थे कि वो काजोल को भविष्य के लिए बेस्ट विशेज देना चाहते थे और बताना चाहते थे कि वो उनके फैन हैं।”

यूजर ने आगे लिखा कि “मेरा भाई काजोल को देखकर इतना खुश हुआ कि सामने रोने लगा, लेकिन काजोल ने कहा कि ‘हो गया? अब नौटंकी बंद करो और बिल लो।’ बाद में काजोल ने उनकी शिकायत मैनेजर से भी की। तहे दिल से, तुम्हें बधाई काजोल। आप धन्यवाद भी नहीं कह सकते। ऐसा नहीं है कि उसने खाना खाते समय तुम्हें टोका हो।”

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि “वह बॉलीवुड की सबसे असभ्य एक्ट्रेस हैं। जो भी उनसे मिला है, उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।”