बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के करोड़ों दिलों पर राज किया है। एक दौर था जब हर रोमांटिक फिल्म में जूही ही लीड रोल निभाती थीं। 90 के दशक की मशहूर अदाकारा भले ही अब फिल्मों और बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन टीवी शोज में नजर आती रहती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के स्पेशल एपिसोड में पहुंची जहां उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी सबके साथ शेयर की है। जूही ने बताया है कि उनके पति जय मेहता और उनकी शादी को अब 29 साल हो गए हैं। एक दौर था जब शादी से पहले हर दिन जय उन्हें लेटर लिखा करते थे।

शादी के पहले जूही को रोज लेटर लिखा करते थे उनके पति

दरअसल जूही चावला हाल ही में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के स्पेशल एपिसोड ‘जश्‍न जूही का’ में दिखाई दीं। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो के अनुसार, एक्ट्रेस अद्रिजा सिन्हा ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘ऐ मेरे हमसफर’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

दोनों की परफॉर्मेंस देखकर जूही बहुत खुश होती हैं। जूही उनकी तारीफ करती हैं और कहती हैं कि “शादी से पहले, वह मुझे हर दिन पत्र लिखते थे। लेकिन शादी के बाद यह सब बंद हो गया। उन दिनों, हम एक-दूसरे को पत्र और कार्ड भेजा करते थे, जो अब ईमेल और व्हाट्सएप संदेशों में बदल गया है। जय और मैं एक डिनर पर मिले और फिर वह मेरे आसपास मंडराने लगा। एक बार, मेरे जन्मदिन पर, उसने मुझे लाल गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा और मुझे उसे ‘हां’ कहने में एक साल लग गए।”

‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में कौन-कौन हैं जज

‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा ने जज की कुर्सी संभाली हुई है। हाल ही में शो से अंजलि आनंद को शो से बाहर कर दिया गया था। उनके अलावा आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया, तनीषा मुखर्जी, राजीव ठाकुर, विवेक दहिया, निकिता गांधी और ग्लेन सलदान्हा शो से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि जूही चावला ने ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘येस बॉस’ जैसी बेहतरीन फिल्में जूही ने बॉलीवुड को दी हैं।