बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ (Gunjan Saxena) को सिनेमाघरों की जगह अब Netflix पर रिलीज किया जायेगा। इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने की है। वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी इसे लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। गौरतलब है कि 1999 के करगिल युद्ध में गुंजन सक्सेना ने लड़ाकू विमान उड़ाकर देश की रक्षा की और युद्ध क्षेत्र में जाने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी बनी थीं। उनको अपनी वीरता के लिए भारत सरकार द्वारा ‘शौर्यचक्र’ से सम्मानित किया जा जुका है।

जाह्नवी कपूर स्टारर ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ पहले 24 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद अब फिल्म के मेकर्स ने इसे रिलीज करने का नया रास्ता निकालते हुए ओटीटी प्लेटफार्म Netflix का सहारा लिया है। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है। लेकिन फिलहाल ये कंफर्म हो चुका है कि फिल्म को रिलीज करने के लिए अब सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़रा नहीं किया जाएगा।

बता दें शौर्यचक्र से सम्मानित एयरफोर्स ऑफिसर रहीं गुंजन सक्सेना मूलरूप लखनऊ की हैं। वो बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं। लेकिन उस वक्त उनके लिए ये सब आसान नहीं था। क्योंकि जहां एक तरफ लड़कियों गाड़ियां तक नहीं चला पाती थीं, ऐसे में गुंजन पायलट कैसे बन सकती थीं। लेकिन उनके पिता ने गुंजन पर हमेशा भरोसा दिखाया। वो कहा करते थे प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की उसे पायलट ही कहते हैं। गुंजन के पिता का ये जज़्बा ही उन्हें आगे लेकर गया। दरअसल उनके पिता और भाई खुद आर्मी में ही थे।

वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कड़ी मेहनत की है। ‘गुंजन सक्सेना’ के लिए जाह्नवी ने अपने लुक्स से लेकर अपने व्यक्तित्व को गुंजन के जैसा बनाने का प्रयास किया है। ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी भी हैं जो उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता अंगद बेदी उनके भाई के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को शरन शर्मा ने निर्देशित किया है । जबकि करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन द्वारा ये फिल्म को प्रोड्यूस की गई है।