बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का गुरुवार को निधन हो गया था। इसके बाद इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उनके दुख में शामिल हुए और शोक जताया।
वहीं पामेला चोपड़ा के लिए शुक्रवार को प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के तमान सेलेब्स पहुंचे और आदित्य चोपड़ा और उनके परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन के बाद शोक व्यक्त करने आदित्य चोपड़ा के घर गई थीं।
उनके साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह पैपराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। जया बच्चन का यह वीडियो सामने आने के बाद वह जमकर ट्रोल हो रही हैं।
जया बच्चन की वीडियो आया सामने
दरअसल वारल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ नजर आ रही हैं। इस क्लिप में जया बच्चन को एक बार फिर पैपराजी की डांट लगाते देखा जा सकता है। सामने आई वीडियो में जया बच्चन और श्वेता ने सफेद सूट-सलवार पहना है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जया बच्चन को मीडिया को उनकी तस्वीरें क्लिक करने से रोकने की हिदायत देते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं, “मुझे दूरी चाहिए।” एक अन्य वीडियो में, जय बच्चन कैमरा मैन को तस्वीरें क्लिक करने से रोकती नजर आईं। उन्होंने गुस्से में कहा, “बहुत हो गया अभी, पीछे जाइए।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये आंटी अपने आप को क्या समझती है।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा है, ‘बहू के साथ कैसे रहती होगी एक घर में।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत घमंडी है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इसे भाव देना छोड़ो।’ निशा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अब तो आदत सी है हो गई है मुझको’ मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिना वजह ही उनका इतना एटीट्यूड क्यों है?’ वहीं कुछ लोगों ने जया बच्चन की समर्थन भी किया और लिखा कि ‘वह सही कह रही हैं, किसी के अंतिम संस्कार पर तस्वीरें क्यों क्लिक करें।’