बॉलीवुड की लव स्टोरीज काफी चर्चा में रहती हैं, कुछ के रिश्ते शादी तक पहुंचते हैं तो कुछ का बुरे नोट पर ब्रेकअप हो जाता है। मगर एक एक्ट्रेस जिनके प्यार की कहानी कम ही लोगों को पता है, जो पाकिस्तानी क्रिकेटर से प्यार करती थी मगर उसका प्यार मुकम्मल नहीं हो सका और इसके बाद वो अपनी दोस्त के पति के प्यार में पड़ गईं। दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं और फिर एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई, जिसके बाद दोनों को शादी करनी पड़ी।
हम बात कर रहे हैं अमृता अरोड़ा की, जो मलाइका अरोड़ा की बहन हैं और सलमान खान के भाई अरबाज उनके जीजा हुआ करते थे। अमृता ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत VJ (वीडियो जॉकी) के तौर पर की थी। साल 2004-2005 में अमृता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थीं। उनका नाम पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर उस्मान अफजाल से जुड़ा था।
शुरुआत में इसे अफवाह भी माना गया था, मगर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमृता अरोड़ा ने पुष्टि की थी कि वो उस्मान अफजाल के साथ रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वो उनके लिए सही हैं और दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे पूरा यकीन है कि ये आदमी (उस्मान अफजल) मेरे लिए सही है। जब भी हम दोनों के लिए सही समय होगा, हम इसे कानूनी बना देंगे।” साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर उस्मान के साथ उनका रिश्ता नहीं चला तो वो जीवन में कभी दोबारा प्यार नहीं कर पाएंगी।
दोस्त के पति के प्यार में पड़ीं अमृता
हालांकि, उनका रिश्ता कभी शादी तक नहीं पहुंचा और 2009 में अमृता ने व्यवसायी शकील लदाक से शादी करने का फैसला किया। साल 2008 में अमृता और क्रिकेटर का रिश्ता टूटा और 2009 में अमृता ने बिजनेसमैन शकील लद्दाख से शादी कर ली। अमृता की ये पहली शादी थी, लेकिन शकील इससे पहले अमृता की दोस्त निशा राणा के साथ शादीशुदा थे। निशा ने अमृता पर उनका घर तोड़ने का आरोप भी लगाया था। निशा के साथ शकील का तलाक हो गया था और फिर उन्होंने अमृता से शादी कर ली थी। जब दोनों ने शादी की, तब अमृता प्रेग्नेंट थीं।
निशा ने लगाए थे आरोप
शकील की पूर्व पत्नी और अमृता की दोस्त रहीं निशा ने अपने पति और दोस्त की शादी पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अमृता पर पति को चुराने का आरोप लगाया था। निशा ने कहा था कि जब 2008 में अमृता लॉस एंजेलिस में ‘कम्बख्त इश्क’ की शूटिंग कर रही थीं, शकील उनसे मिलने गए थे और उन्होंने अमृता को महंगे तोहफे दिए थे।
निशा के आरोप अमृता की मां को पसंद नहीं आए और उन्होंने अपनी बेटी के सपोर्ट में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जब निशा और शकील का पहले ही तलाक हो चुका था। उन्होंने कहा था, “निशा का साल 2006 में ही तलाक हो गया था और उस समय मेरी बेटी उस्मान अफजल के साथ रिश्ते में थीं।” उन्होंने कहा था कि शकील ने उन्हें तलाक के पेपर दिखाए थे, जिसमें साफ लिखा था कि निशा और शकील ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। वहीं उन्होंने ये भी बताया था कि निशा और अमृता 12 सालों से संपर्क में नहीं थे, वो शकील से निशा के जरिए नहीं मिली थीं।