लॉकडाउन के चलते सेलेब्रिटीज घर में रहकर खाना बनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट कर रहे है। सेलेब्स के इस तरह वीडियो पोस्ट करने पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने नाराजगी जाहिर की है। सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर लिखा, ‘क्या हमारा अभी तक खाना बनाने के वीडियो और खाने की फोटो पोस्ट करना खत्म नहीं हुआ है।’
सानिया मिर्जा ने सेलेब्स को फटकार लगाते हुए आगे लिखा, ‘यहां सैकड़ों और हजारों लोग विशेष रूप से भारत में भूख से मर रहे हैं और कुछ लोगों को संघर्ष करने के बाद दिन में एक बार भोजन मिल रहा है।’ सानिया मिर्जा के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने रिएक्ट किया है। दिया मिर्जा ने लिखा, ‘सानिया, मैं तुम्हें नहीं बता सकती कि मैंने कितनी बार इस बारे में सोचा था, विशेष रूप से इंस्टाग्राम के पोस्ट पर। मुझे लगता है कि हर कोई इससे अपनी तरह से जूझ रहा है।’
दिया मिर्जा ने आगे लिखा, ‘ इन कठिन परिस्थितियों में मैं एक चीज जो हर रोज सीख रही हूं कि किसी पर कोई जजमेंट करना का यह समय नहीं है। सबसे अच्छा है कि हम अपना हिस्सा निभाएं।’ वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने इस पूरे मामले में दीया मिर्जा का समर्थन करते हुए लिखा ये ऐसा है कि कोई अगर जो कुछ भी करता है वह किसी बिंदु पर किसी अन्य व्यक्ति के लिए गलत या आक्रामक ही होता है।
Sania, I can’t tell you how many times i’ve thought of this… especially the posts on Insta… but i guess everyone has their own way of coping. One thing i am learning everyday is that there is no time or room for passing judgments. So best is to do our bit and find our wayhttps://t.co/vc4qn0UzCl
— Dia Mirza (@deespeak) April 4, 2020
बता दें कि भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए दी थी। इस वक़्त भारत में 3000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वहीं 75 लोगों को इस खतरनाक वायरस के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।