Bollywood Actress Dia Mirza and husband Sahil Sangha announce separation: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा और उनके पति साहिल सांगा 11 सालों के बाद एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद दिया ने अपने फैन्स को ट्विटर अकाउंट पर दी है। दिया ने एक एक ट्वीट में लिखा कि आपसी सहमति ने उन्होंने अपने पति संग अलग होने का फैसला लिया है।

दिया ने लिखा- ”11 सालों तक अपनी खुशियां-गम बांटने के बाद, हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हम आगे भी दोस्त रहेंगे और एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान बरकरार रखेंगे। हमारी यात्रा अब दोनों के रास्ते अलग कर रही है। मैं हमेशा उस अपनेपन की आभारी रहूंगी जो हमने साथ में शेयर किया है।”

दिया मिर्जा ने आगे लिखा कि आगे न वह और न ही उनके पति इस मामले पर कुछ भी कमेंट करेंगे। दिया ने लिखा- ”मैं अपने परिवार, दोस्तों और मीडिया मेंबर्स का शुक्रियादा करती हूं जिन्होंने मुझे प्यार दिया और समझा।” बता दें कि दिया और साहिल 18 अक्टूबर 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे।

दिया की इस पोस्ट पर उनके फैन्स अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि एक्ट्रेस की इस पोस्ट ने उन्हें रूला दिया। एक यूजर ने लिखा- इस पोस्ट को देखकर मेरी आंखें नम हो गईं। लेकिन आपको आने वाली नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरा दिल भर आया। आप दोनों को साथ देखकर खुशी मिलती थी। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- क्या बकवास है, मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। कल आप इंदौर में थीं और आपके चेहरे पर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा। वहीं एक यूजर लिखता है- तलाक तलाक केस तो इन पर लगाओ जो बड़ी आसानी से सोशल मीडिया पर लिख देते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)