बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व हॉकी खिलाड़ी चित्राशी रावत के फैंस के लिए बहुत ही दुखद खबर है। उनके भाई की एक कार्गो शिप में हुए एक्सिडेंट में मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने वेबसाइट का एक लिंक विदेश मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्वराज को दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वो मेरा भाई है। कृपया मेरी मदद करें। मैसेज के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी भेजी है। यह लिंक ट्रेड विंड्स का है जोकि कि वैश्विक स्तर पर न्यूज सर्विस के लिए जानी जाती है। उसकी रिपोर्ट के अनुसार 19 साल के एक क्रूमैन की बेल्जियम के बॉक्सशिप में गिरकर मौत हो गई। यह घटना 6,400 टीईयू एमएससी डामला में एंटवर्प के टर्निमल में 29 मार्च को हुई।

वेबसाइट का कहना है कि पीड़ित लोहे की सीढ़ी से उतर कर एक ऑयर और वाटर अलार्म को चेक करने के लिए जा रहा था तभी वो “लगभग” फिसल गया, जिससे उसका सिर टकरा गया और वो 16 मीटर नीचे गिर पड़ा। वेबसाइट के अनुसार तूफान ने उस क्षेत्र को फिसलन वाला बना दिया था। लड़के ने कुछ दिनों पहले ही क्रू को ज्वाइन किया था। चित्राशी के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा – हां हम आपकी मदद करेंगे। कृपया बताएं आप किस तरह की मदद चाहती हैं। जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा- जवाब देने के लिए धन्यवाद मैडम। मैं उसकी बॉडी को जल्द ही घर लाने में मदद चाहती हूं। उनका कहना है कि अभी 12 दिन और लगेंगे। मेरे परिवार को समापन की जरुरत है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राज राय लंबे वक्त से बीमारी से जूंझ रहे थे। 18 मार्च को लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया था। वह पिछले काफी समय से मुंबई के लीलावती अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि कृष्णा राज लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की लीलावती अस्पताल के बाहर तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं। ऐश के पिता की हालत जनवरी 2017 से ठीक नहीं चल रही थी।

पिता की बीमारी की वजह से ऐश्वर्या भी काफी वक्त से अपसेट चल रही थीं। ऐश के पिता के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से इस बार बच्चन परिवार ने होली नहीं मनाई थी। जनवरी में जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो दुबई में छुट्टियां मनाने गईं ऐश्वर्या अपनी छुट्टी कैंसल कर वापस मुंबई आ गई थीं।