बॉलीवुड के नामचीन सितारे अपने एक्टिंग करियर में बेहद आगे पहुंच चुके हैं, लेकिन कम ही लोग उनकी पढ़ाई-लिखाई (Bollywood Actors Education) के बारे में जानते होंगे। बड़े पर्दे पर कभी डॉक्टर तो कभी वकील जैसे बड़े प्रोफेशनल का किरदार करने वाले एक्टर्स रियल लाइफ में कितने पढ़े लिखे हैं, इसका पता लगाना काफी मुश्किल होता है। दीपिका पादुकोण विदेश में भी अपना नाम कमा चुकी हैं, लेकिन क्या किसी को पता है उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई नहीं की है। 12वीं के बाद दीपिका (Deepika Padukone Education) ने पढ़ाई छोड़ दी थी। इनके अलावा कई एक्टर्स हैं,जिन्होंने ग्रेजुएशन नहीं की है।

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी अपना नाम कर चुकी हैं। स्टाइल आइकॉन दीपिका ने बैंगलोर के माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वो ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने इग्नू में एडमिशन लिया, लेकिन मॉडलिंग में आने के बाद वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं।

सलमान खान
सबसे अधिक फीस लेने वाले स्टार्स में सलमान खान (Salman Khan) का नाम शामिल है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान ने कॉलेज में एडमिशन तो जरूर लिया था, लेकिन वो अपनी पढ़ाई के लिए समय नहीं निकाल पाए और उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। सलमान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल और सेंट स्टीन्सलॉ स्कूल से अपनी स्कूलिंग की। इसके बाद उन्होंने नॅशनल कॉलेज, मुंबई में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई को बीच में ही ड्रॉप कर दिया।

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट, (Alia Bhatt) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन उनके नॉलेज को लेकर अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता है। बता दें कि आलिया ने जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है और फिर एक्टिंग करियर के लिए पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया। आलिया ने 10वीं तक पढ़ाई की है। हालांकि आलिया ने अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में एक स्टूडेंट का ही किरदार निभाया था।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 90 की दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा पढ़ाई के मामले में काफी पीछे हैं। उन्होंने छठी क्लास के बाद स्कूल छोड़ दिया था। वो केवल छठी तक ही पढ़ी हैं।