बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब (Zeeshan Ayyub) ने दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार की गईं जामिया की छात्रा सफूरा जरगर (safoora zargar) का समर्थन किया है। जीशान अयूब ट्वीट कर लिखा, ‘सफूरा जरगर की ग़लती सिर्फ इतनी थी की उसने इस सरकार की ज़बरदस्ती के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई। बार बार bail grant ना करना दिखाता है कि ये सब मिल कर देश को अंधकार में धकेलना चाहते हैं। सफूरा जरगर के पेट में जो बच्चा/बच्ची है वो देश का भविष्य है जिसे क़ैद कर लिया गया है।’
#Safoora_Zargar की ग़लती सर्फ़ इतनी थी की उसने इस सरकार की ज़बरदस्ती के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई!!
बार बार bail grant ना करना दिखाता है कि ये सब मिल कर देश को अंधकार में धकेलना चाहते हैं!!
#safoorazargar के पेट में जो बच्चा/बच्ची है वो देश का भविष्य है जिसे क़ैद कर लिया गया है!!!— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) June 6, 2020
जीशान अयूब के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने जीशान को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इस पोस्ट को करने के लिए आपको कितने पैसे मिले हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सारी दुनिया को इसलाम ने टारगेट किया हुआ है। तुमको कौन टारगेट कर सकता है भाई। बस जब भी पकड़े जाओ तो छाती पीटना शुरू कर देते हो। पूरी दुनिया इस्लामिक के जिहाद ओर आतंकवाद से परेशान है। सुधर जाओ।’
सारी दुनिया को इसलाम ने टारगेट किया हुआ है।
तुमको कोन टारगेट कर सकता है भाई
बस जब भी पकड़े जाओ तो छाती पीटना शुरू कर देते हो। पूरी दुनिया इस्लामिक के जिहाद ओर आतंकवाद से परेशान है।
सुधर जाओ— Manoj Kumar Tomar (@manoj1278) June 6, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कर्मो का फल तो भुगतना ही पड़ेगा विक्टिम कार्ड कब तक चलेगा।’ बता दें कि जामिया की छात्रा सफूरा पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ भीड़ को जुटाने और हिंसा कराने का आरोप है। आरोप है कि सफूरा ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे महिलाओं को जुटाया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सफूरा जरगर पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए (UAPA) के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था।