Vicky Kaushal Birthday: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज यानी 16 मई को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते करोड़ों फैंस बनाने वाले विक्की कौशल ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विक्की कौशल के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं।
16 मई 1988 को मुंबई में पैदा हुए विक्की कौशल मध्यम परिवार से आते हैं। विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल एक्शन डायरेक्टर और उनकी मां वीणा कौशल हाउस वाइफ थीं। विक्की कौशल मुंबई की चॉल में भी रह चुके हैं। बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले विक्की कौशल पेशे से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर हैं। एक्टर बनने से पहले विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और फिर इंडस्ट्री में आने से पहले विदेश में नौकरी भी की लेकिन उन्हें ज्यादा दिन तक नौकरी रास नहीं आई और एक्टिंग में बढ़ती दिलचस्पी के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
विक्की कौशल को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक था। नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने ‘किशोर नमित कपूर’ के एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया और कभी पीछे मुड़कर नही देखा। विक्की कौशल ने अनुराग कश्यप को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में असिस्ट किया इसके बाद उनके करियर को उड़ान मिली और बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘मसान’ में अभिनय किया जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया।
बता दें कि विक्की की डेब्यू फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ थी लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म मसान से ही मिली। मसान के बाद विक्की बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक पायदान चढ़ते गए और अपने मेहनत के दम पर नया मुकाम हासिल किया। विक्की ने ‘राजी’, ‘संजू’ ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया और अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाबी पाई।