प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को हैदराबाद पहुंचे थे। 2 और 3 जुलाई को बीजेपी की बैठक हुई, इस दौरान पीएम मोदी ने हैदराबाद को ‘भाग्यनगर’ कहकर बुलाया। पीएम ने सूबे में बीजेपी को मजबूत करने की बात भी कही। अब बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम मोदी के हैदराबाद दौरे को लेकर तंज कसा है।
एक्टर प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा,”सुप्रीम लीडर ने हैदराबाद में वही सब कहा…नागरिकों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। पूछ रहा हूं… यहां भी सिर्फ जुमला ही, खैर इससे मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।” प्रकाश राज के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, वहीं कुछ लोगों ने उनकी खिंचाई भी की है।
नागाराजू नाम के यूजर ने लिखा,”आप खुद एक जुमला हैं। खुद फिल्म चैंबर का चुनाव नहीं जीत सकते और देश के पीएम पर टिप्पणी कर रहे हैं। तुमसे बेहतर एक चौकीदार है जो कम से कम पूरे मन से काम कर रहा है।” मनोहर ने लिखा,”भाई मुझे तुम पर दया आती है।”
प्रिंस नाम के यूजर ने लिखा,”तुम उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर के बारे में क्यों नहीं कुछ बोलते?”अजय कुमार मिश्रा ने कहा,”आपकी ईर्ष्या खत्म हो जाएगी जब आपको सच्चाई पता चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी कभी उन सवालों का जवाब नहीं देते हैं जो एक पक्षपाती राजनेता द्वारा उठाए जाते हैं।”
मनीष गुप्ता ने लिखा,”ट्विटर पर सुप्रीम जोकर हैं प्रकाश राज। हमें अच्छा लगता है, आप जिस तरह से खुद को लगातार बेवकूफ बनाते हैं और मुफ्त में हमारा मनोरंजन करते हैं। लगे रहो।” गिरीश नाम के यूजर ने लिखा,”सिर्फ पूछ रहा हूं कन्हैयालाल का सिर काटने और अमरावती के उमेश को लेकर आप क्या कहेंगे?”
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए तेलंगाना गए थे। जहां 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में उन्होंने बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम ने बैठक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद ‘भाग्यनगर’ है और ये हमारे लिए बहुत जरूरी है। बीजेपी के कंधों पर एक भारत से श्रेष्ठ भारत की यात्रा को पूरा करने का दायित्व है।