बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक केआरके उर्फ कमाल आर खान ने एक बार फिर विवादित पोस्ट किया है। केआरके ने लेटेस्ट ट्वीट में ईरान का जिक्र करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

केआरके ने लिखा है,

”काश इंडिया ने भी ईरान के जैसी हिम्मत दिखाई होती तो आज PoK इंडिया का होता।”

‘देश में लोग ट्रंप-मुनीर के नाम पे लड़ रहे हैं’, कॉमेडियन ने पीएम मोदी पर कसा तंज: साहब की बोलती बंद…

आपको बता दें, ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ चुकी है। हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और अब तो दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमले हो रहे हैं। वहीं ईरान ने अपनी लॉन्ग रेंज मिसाइल्स अब इजरायली शहरों पर दागी हैं।

हो सकता है गलत इंजन…’ एयर इंडिया फ्लाइट 171 क्रैश में गौरव तनेजा ने पहले पायलट को किया सपोर्ट, अब जताई गलती की आशंका

इस संघर्ष में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 585 मौतें ईरान में हुई हैं। बताया जा रहा है कि ईरान ने इस युद्ध में अब तक करीब 400 मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन इजरायल पर बरसाए हैं।