बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नया गाना ‘Unbelievable’ यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में टाइगर रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को करीब 26 लाख बार देखा जा चुका है। टाइगर ने इस गाने में अभिनय करने के साथ ही इसे गाया भी है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अपने डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बनाने वाले टाइगर श्रॉफ की आवाज़ को भी खूब पसंद किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
इस म्यूजिक वीडियो को बिग बैंग म्यूज़िक और धर्मा 2.0 ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस गाने को अवितेश श्रीवास्तव ने संगीत दिया है और इसे डी जी मायने ने लिखा है। मायने ने इस गाने को हिंदी और अंग्रेज़ी यानी हिंग्लिश टच दिया है जो उतना प्रभावित नहीं करता है। इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। पुनीत मल्होत्रा ने ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का निर्देशन किया था।
Unbelievable गाने में टाइगर श्रॉफ के कुछ अच्छे डांस मूव्स भी देखने को मिले हैं। गाने का कुछ हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माया गया है। पूरे गाने के दौरान टाइगर अपने डांस मूव्स और गाने से अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करते दिख रहे हैं। इस गाने को लॉकडाउन के ही मुंबई के पारेल में एक फाइव स्टार होटल में शूट किया गया था। इस म्यूजिक वीडियो को शूट करने में 3 दिन का समय लगा था।
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा, ‘और मैं ये सोचता था कि एक इमारत से दूसरी इमारत पर कूदना मुश्किल है … मेरे लिए यह सबसे चुनौतीपूर्ण और अब तक का संतुष्टि देने वाला अनुभव है। दुनियाभर में संगीतकारों के लिए मेरा असीम आदर , अभी बहुत कुछ सीखना है…लेकिन तब तक मैं हमारा विनम्र प्रयास प्रस्तुत कर रहा हूं। #youareunbelievable out now!’
