कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। आए दिन वह अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी जगत के सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। अक्सर वह सेलेब्स पर विवादित बयान देते हैं।

हालांकि अपने ट्वीट की वजह से एक्टर को कई बार परेशानियों का समना भी करना पड़ता है। अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर एक अभिनेता को निशाना बनाया है। इस बार उनका निशाना कॉमेडियन कपिल शर्मा बने हैं। केआरके का मानना है कि जो भी एक्टर-एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो पर जाते हैं। उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाती है।

केआरके ने साधा कपिल शर्मा पर निशाना

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं फिर दोहराता हूं कि अगर कपिल शर्मा शो पर किसी फिल्म का प्रमोशन किया जाता है, तो इसका मतलब है कि फिल्म निश्चित रूप से फ्लॉप हो जाएगी। कारण बहुत आसान है, अगर लोग कपिल के लिए कपिल की फिल्म नहीं देखेंगे तो कपिल के लिए कोई और फिल्म क्यों देखेंगे। फिल्मों के लिए कपिल सबसे पनौती इंसान हैं।’

इसी के साथ केआरके ने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘आज टीम गदर 2 कर रही है कपिल शर्मा शो की शूटिंग। गई भैंस पानी मैं। अब इस फिल्म को ब्लॉकडस्टर बनने से कोई नहीं बचा सकता।’ केआरके के इस ट्वीट पर कई लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए। कई लोग कपिल के समर्थन में आए और उनके बयान को बेतुका बताया।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘सुल्तान’ का प्रचार किया और सभी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो गए। रणबीर कपूर ‘संजू’, शाहिद कपूर ‘कबीर सिंह’, रणवीर सिंह ने ‘सिंबा’ और ‘पद्मावत’ का कपिल के शो में प्रमोशन किया और सभी ब्लॉकबस्टर घोषित की गईं।

एक यूजर ने लिखा कि ‘सर यह कुछ ज्यादा ही हो गया, लेकिन ठीक है। लिखने में क्या जाता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इस उम्र में भी कौन सा नशा करते हो। आपका दुख भी मैं समझता हूं। अगर, लाइमलाइट में बने रहना है तो शाहरुख या फिर किसी भी दूसरे फेमस व्यक्ति को जाकर कुछ भी बोल देना चाहिए।’ एक यूज ने लिखा कि ‘सर आपका पसंदीदा कार्तिक भी आ रहा है शो में तो, क्या उसकी भी फिल्म फ्लॉप होगी।’