हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ (Umrao Jaan) को 44 साल बाद भी काफी पसंद किया जाता है। इसका एक-एक गाना, डायरेक्शन और रेखा की एक्टिंग फैंस को आज भी याद है। लोग इसे देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है। मुजफ्फर अली के निर्देशन में रेखा की अदायकी आज भी यादगार है। इसी बीच फिल्म की रिलीज के साथ ही उसकी कमाई को लेकर बॉलीवुड एक्टर सदाबहार एक्ट्रेस पर तंज कसा है।
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की आज भी फैन फॉलोइंग उतनी ही है, जितनी की गुजरे जमाने में थी। स्क्रीन पर देखने के लिए लोगों में एक्साइमेंट उतनी ही देखने के लिए मिलती है। ऐसे में अगर उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में आज रिलीज हो जाए तो वो किसी ट्रीट से कम नहीं। ऐसे में अब उनकी नई तो नहीं बल्कि पुरानी फिल्म ‘उमराव जान’ को 44 साल बाद फिर से रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा भी हाल हो लेकिन, रेखा के चहेतों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। जहां फैंस रेखा की फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं वहीं, बॉलीवुड एक्टर कमार राशिद खान उर्फ केआरके ने रेखा पर इसकी कमाई को लेकर तंज कसा है।
केआरके ने रेखा पर कसा तंज
केआरके ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जो कि रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ की कमाई को लेकर है। केआरके ने पोस्ट में लिखा, ‘रेखा ऐसे बिहेव कर रही थीं जैसे वो आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरस्टार हों और लोग उनकी फिल्म ‘उमराव जान’ को देखने के लिए अपने घर-बार बेंच देंगे।’ इसके साथ ही केआरके ने रेखा की फिल्म को लेकर पोस्ट में दावा किया, ‘सोमवार को फिल्म का नेट कलेक्शन 3 लाख रुपए रहा था। अब शायद रेखा को औकात पता चल गई हो।’ इसके बाद रेखा के फैंस ने केआरके को घेर लिया और उनको एक्ट्रेस के खिलाफ पोस्ट ना करने की सलाह दी।
‘उमराव जान’ के लिए रेखा नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद
गौरतलब है कि रेखा ‘उमराव जान’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने इंडिया टुडे से बातचीत में खुलासा किया था कि रेखा ने इस फिल्म को अमर कर दिया लेकिन, वो इसके लिए पहली पसंद नहीं थीं। डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए स्मिता पाटिल को सोचा था। ‘गमन’ में स्मिता के काम को याद करते हुए उन्होंने ‘उमराव जान’ के लिए उनको सोचा था। लेकिन बाद में उनको महसूस हुआ कि इसके लिए रेखा ही परफेक्ट हो सकती हैं, क्योंकि उनकी आंखों में कहानी कहने की शक्ति थी। उनका मानना है कि रेखा ने जो किया वो कोई और नहीं कर सकता है।