Sushant Singh Rajput Video: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 2 महीने हो गए हैं। महज 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह चुके सुशांत के आए दिन कोई न कोई वीडियो या तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस बीच सुशांत का भजन गाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशांत भगवान श्रीकृष्ण का भजन ‘श्रीकृष्ण गोंविद हरे…’ गाते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का यह वायरल वीडियो इसी साल जनवरी का है जिसमें सुशांत अपनी बहन के साथ भजन गाते हुए दिख रहे हैं। सुशांत के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या ऐसा कोई काम है जो सुशांत नहीं कर सकता है। मुझे यह लिखते हुए काफी दुख महसूस हो रहा है। सुशांत के निधन को 2 महीने हो गए हैं लेकिन फिर भी मैं उसे नहीं भूल पा रही हूं।’
स्वाती ने लिखा, ‘हमनें एक उभरता सितारा खो दिया है। भगवान उस वक्त कहां थे जब सुशांत की जान ली जा रही थी। भगवान ने सुशांत की मदद क्यों नहीं की?’ वहीं एक अन्य यूजर ने रिया चक्रवर्ती को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि कैसे कुछ लोगों ने इस भली आत्मा के साथ ऐसा व्यवहार किया था।’
View this post
on Instagram
#SushantSinghRajput singing bhajans during a puja from January 2020.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी चीजें सामने आ रही हैं, जिससे ये मामला और भी ज्यादा उलझता चला जा रहा है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से रिया की कॉल डिटेल्स से लेकर उनके बैंक अकाउंट्स तक की जांच हो रही है। इससे पहले सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया था।