Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह की खुदकुशी मामले में पिछले दिनों ईडी ने इस बात का खुलासा किया था कि सुशांत सिंह एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की फ्लैट की ईएमआई भर रहे थे। फ्लैट की कीमत 4.5 करोड़ बताई गई थी। अब अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने बैंक डिटेल्स के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। अंकिता ने कहा है कि मेरे बैंक अकाउंट से हर महीने फ्लैट की ईएमआई कट जाती है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती’।

अंकिता ने अपने बैंक स्टेटमेंट की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यहां मैं सभी अटकलों को विराम देती हूं। ये मेरे फ्लैट का रजिस्ट्रेशन है और 1 जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक का मेरे बैंक अकाउंट्स की पूरी डिटेल्स। मेरे बैंक अकाउंट से हर महीने फ्लैट की ईएमआई कट जाती है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती’। अंकिता की इस बात का समर्थन सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी की है। सुशांत की बहन ने अंकिता की पोस्ट पर लिखा- तुम एक स्वतंत्र लड़की हो, मुझे तुम पर गर्व है।

बता दें हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत 4.5 करोड़ के फ़्लैट की ईएमआई भर रहे थे। सुशांत के बैंक की डिटेल्स ईडी के पास हैं और पता चला है कि उस घर में सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रह रही थीं।

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने भी फ्लैट के बारे में खुलासा किया था। रिया ने कहा था कि सुशांत ने अंकिता को फ्लैट खाली करने के लिए नहीं कहा बल्कि वह इसके लिए किश्तें दे रहे थे। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कुछ साल पहले जब फ्लैट खरीदा गया था, तब कितनी राशि का भुगतान किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो केवल कुछ महीने की किश्ते ही शेष रह गई हैं। इस फ्लैट की ईएमआई के लिए सुशांत के एक अकाउंट से हर महीने पैसे भी काटे जा रहे थे।

बता दें कि सुशांत केस में ईडी की जांच चल रही है। इस पूरे मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और श्रुति मोदी सहित कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। ईडी ने सुशांत की बैंक डिटेल्स भी निकाली है, जिससे कई बातें सामने आ रही हैं। इससे पहले सुशांत के पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि सुशांत के एक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकले गए हैं।

रिया चक्रवर्ती को लेकर अंकिता ने कही थी बड़ी बात: एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा था, ‘मैं रिया को बिल्कुल भी नही जानती हूं। मैं रिया का एक इंटरव्यू पढ़ रही थीं जिसमें वह कह रही हैं कि मैं और सुशांत पिछले आठ साल से एक साथ थे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि सुशांत और मेरा रिलेशन 4 साल पहले ही खत्म हुआ था। उन 4 सालों में मैंने तो कभी भी उनको सुशांत की लाइफ में नहीं देखा था। मुझे नही पता कि रिया और सुशांत की मुलाकात कैसे हुई थी।’