Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह लगातार अपने अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देते रहते हैं। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुशांत सिंह ने पहाड़ों पर योग करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीर पोस्ट करते हुए सुशांत ने कैप्शन में ग़ालिब का शेर लिखा है। उन्होंने लिखा- ‘बाज़ीचा-ए-अत्फ़ाल है दुनिया, मेरे आगे/होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा, मेरे आगे/मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे/ तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे/नफ़रत का गुमां गुज़रे है, मैं रश्क से गुज़रा/ क्यों कर कहूं, लो नाम न उनका मेरे आगे/ ईमां मुझे रोके है, जो खींचे है मुझे कुफ़्र/काबा मेरे पीछे है, कलीसा मेरे आगे/ आशिक़ हूं, पे माशूक़-फ़रेबी है मेरा काम/ मजनूं को बुरा कहती है लैला, मेरे आगे/ हम पेशा-ओ-हमशरब-ओ-हमराज़ है मेरा/ ‘ग़ालिब’ को बुरा क्यों, कहो अच्छा, मेरे आगे’

बता दें दरअसल यह तस्वीर लद्दाख की है। वह इस समय लद्दाख में अपनी दोस्त रिया चक्रवर्ती के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं से उन्होंने मुंह पर मास्क लगाकर पहाड़ों के उपर योग करते हुए तस्वीर पोस्ट की। हाल ही में उनकी एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक बच्चे को गोद में लिए नजर आए थे। उस फोटो की भी लोगों ने काफी तारीफ की थी। उस तस्वीर को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा था- ‘एक औंस की मासूमियत, एक चुटकी हंसी।’

उनकी फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आए थे। इस फिल्म से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा की एक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफ की थी। इसके आलावा वह कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह जल्दी ही श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘छिछोरे’ में दिखाई देंगे। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)