आरती सक्सेना
सवाल : फिल्म सोन चिड़िया में चम्बल के डाकू का किरदार निभा रहे हैं। यह किरदार निभाना आपको कितना चुनौती भरा लग रहा है?
मुश्किल या चुनौतीपूर्ण तब लगता है जब कि आप को उसके लिए अभिनय करना होता है। लेकिन हम जब इस फिल्म के लिए चम्बल पहुंचे तो हमें वही रहना था। वहां के वातावरण को महसूस करना था। पसीना आना ही था क्योंकि पहाड़ी इलाके में थे। अपना किरदार भी जीना था। लिहाजा लगा ही नहीं कि मैं अभिनय कर रहा हूं। कुछ चुनौती भर नहीं लगा।
सवाल : अभी तक आपने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। जैसे क्रिकेटर धोनी का किरदार या केदारनाथ में पिटठू की भूमिका। लिहाजा जब मुश्किल रोल करना होता है तो तैयारी कैसे करते हैं?
मैं पूरी तरह से सक्रिय रहता हूं। मैं एक खाली ब्लैक बोर्ड की तरह रहता हूं जिस पर कुछ भी लिखा जा सकता है। मतलब, अब तक मैं थियेटर, टीवी और फिल्मों में कुल मिलाकर 58 किरदार निभा चुका हूं लेकिन किसी भी किरदार को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। शूटिंग पूरी होते ही किरदार को दिमाग से निकाल देता हूं। इसलिए नए किरदार के लिए मुझे कुछ खास तैयारी नहीं करनी पड़ती है।
सवाल : आजकल लोग अभिनय के साथ शारीरिक गठन पर भी खास ध्यान देते हैं। काफी वक्त जिम में भी गुजारते हैं। आप भी क्या इस दौड़ में हैं?
मुझे जिम जाना पसंद नहीं है। मैं अपने किरदार में ही इतनी मेहनत करता हूं कि एक दिन में 5000 कैलोरी जल जाती है। जैसे केदारनाथ का पिटठू हो या काई पोच्चे फिल्म में मेरा किरदार…दोनों में मैंने काफी पसीना बहाया। इसलिए बिना जिम जाए मैं अपना मनपंसद खाना भी खाता हूं और मोटा भी नहीं होता।
सवाल : आजकल फिल्म इंडस्ट्री में काफी प्रतिस्पर्धा है। क्या आपको कभी असुरक्षा की भावना सताती है?
नहीं… क्योंकि मैं यहां अभिनेता की हैसियत से आया हूं। अभिनय मेरा जुनून है जिसके लिए मैंने इंजीनियरिग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। मेरा नंबर वन बनने का कोई लक्ष्य नहीं है। लेकिन मैं एक अच्छा एक्टर जरूर कहलाना चाहता हूं। लिहाजा अगर मेरे पास 20 फिल्में आती हैं तो मैं उसमें से चार फिल्में चुनता हूं। मैं बहुत ज्यादा काम नहीं कर सकता।
सवाल : आपकी फिल्म केदारनाथ की लोकप्रियता का ज्यादा श्रेय फिल्म की अभिनेत्री सारा अली खान बटोर ले गईं। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
मुझे बहुत खुशी है क्योंकि एक तो सारा ने फिल्म में बहुत मेहनत की, उस पर उनकी यह पहली फिल्म है जबकि मैं 12 साल से इडस्ट्री में हूं। लिहाजा इस बार फिल्म का पूरा श्रेय उन्हें ही मिलना चाहिए। मैं सारा के लिए बहुत खुश हूं।
सवाल : सोन चिड़िया में आप पहली बार भूमि पेडणेकर के साथ काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
बहुत ही अच्छा। भूमि बेहद मेहनती अभिनेत्री हैं। उनसे मैंने सीखा कि किस हद तक मेहनत की जा सकती है। भूमि ने अपनी मेहनत और अच्छे अभिनय से साबित कर दिया कि एक अच्छी अभिनेत्री के लिए कोई मुश्किल रुकावट नहीं है। भूमि से मुझे और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिली।