अभिनेता सोनू सूद ने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ आखिरी वक़्त पर छोड़ दी थी। पिछले साल रिलीज हुई कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में पहले सोनू सूद नजर आने वाले थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बताया कि उन्होंने फिल्म किन परिस्थितियों में छोड़ा था।
एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने बताया कि फिल्म में उनके 80 प्रतिशत सीन काट दिए गए थे। सोनू ने कहा, ‘कंगना मेरी अच्छी दोस्त हैं, मैं उन्हें उनकी पहली फिल्म के समय से जनता हूं। मैं ऐसा कुछ कहना नहीं चाहता जिससे उन्हें बुरा लगे। लेकिन मैं यह बताना चाहूंगा कि मैंने यह फिल्म जब ख़त्म की तब मुझे पता चला कि हमारे डायरेक्टर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। मैं उनसे बात कर रहा था कि बाकी की फिल्म कब शूट होगी तब उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मेल आया है कि अब फिल्म कोई और डायरेक्ट करेगा।”
सोनू सूद ने आगे बताया, ‘मैंने इस बारे में कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हूं। मैंने उनसे कहा कि हमें अपने डायरेक्टर को वापस लाना चाहिए क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। फिर भी कंगना नहीं मानीं। जब मैंने फिल्म के सीन्स देखे तो पता चला कि जिन सीन्स को मैंने नैरेट किया था, वो फिल्म में हैं ही नहीं। मेरे 80 प्रतिशत सीन्स कट गए थे।’
सोनू ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने यह कहते हुए फिल्म छोड़ दी कि कंगना आप अच्छी दोस्त हैं लेकिन मैं उस सीन को शूट करने में कंफर्टेबल नहीं हूं जो आप सोच रही हैं। मैंने कहानी और डायरेक्टर को ओके किया था, अगर आप यह फिल्म डायरेक्ट कर रही हैं तो मैं इस फिल्म में नहीं काम कर सकता। सोनू ने इस फिल्म के लिए 4 महीने मेहनत की थी और उन्होंने बताया कि इस फिल्म छोड़ते वक़्त उन्हें बहुत दुख हुआ था।
जब सोनू ने यह फिल्म छोड़ी थी तब कंगना ने कहा था कि सोनू किसी महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसपर बोलते हुए सोनू सूद ने कहा कि मुझे जेंडर से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने फराह खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर फिल्म की थी। फिल्म छोड़ने को लेकर जो बात बोली गई उसके कोई मायने नहीं थे।’