बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) फिलहाल देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले व्यक्तियों में से एक हैं। सोनू सूद महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों और छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं,
इसके साथ ही वह लगभग दो महीने से जरूरतमंदों को भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में एक छोटी सी बच्ची ने वीडियो मैसेज के जरिए सोनू सूद से मदद की अपील की है।
वीडियो में बच्ची मस्ती भरे अंदाज में सोनू सूद से पापा के लिए मदद मांगती दिख रही है। वो कहती है कि सोनू अंकल मैंने सुना है आप सबको घर भेज रहे हैं। तो पापा पूछ रहे हैं कि क्या आप मम्मा को नानी के घर भेज सकते हैं? आप प्लीज मुझे बताएं…। इस वीडियो के कैप्शन में बहुत जरूरी डिमांड लिखकर इसे शेयर किया गया है। बच्ची की रिक्वेस्ट सुनकर सोनू सूद अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं और रिप्लाय करते हुए लिखा, ‘ये बहुत ही चैलेंजिंग है। मैं अपनी पूरी बेस्ट कोशिश करूंगा।’
Now this is something very challenging. Will try my besthttps://t.co/PUkC9xHnHs
— sonu sood (@SonuSood) May 30, 2020
सोनू सूद के कामों के लिए उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है। एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने कहा, ‘मैं प्रवासी मजदूरों की मदद इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं भी कभी प्रवासी था, जो अपनी आंखों में ढेर सारे सपने लेकर मुंबई आया था। मुझे तस्वीरों के माध्यम से पता चला कि वे कितनी परेशानी से गुजर रहे हैं। वे बिना खाना और पानी के हजारों किलोमीटर सड़कों पर पैदल चले जा रहे हैं तो मुझे अपने शुरुआती दिनों की याद आ गई। मैं पहली बार मुंबई बिना आरक्षित टिकट के ट्रेन से आया था। मैं ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर और वॉशरूम के बगल में सोकर मुंबई पहुंचा था। ऐसे में मुझे उन लोगों की तकलीफ के बारे में अच्छी तरह से पता है।’
बता दें कि सोनू सूद और उनकी टीम के द्वारा लगातार बसों के माध्यम से हजारों मजदूरों को मुंबई से कर्नाटक राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और बिहार तक भेजा जा रहा है। सोनू सूद की एक कोर टीम है, जो कि कोरोना से सुरक्षा का ध्यान और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगातार प्रवासी मजदूरों के लिए काम कर रही हैं।
