बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर. खान  (Kamal R Khan) सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। इस बार उन्होंने अडानी का नाम लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।अपने प्रशंसकों के बीच केआरके (KRK) के नाम से चर्चित अभिनेता ने लिखा- ‘अगर गवर्नमेंट साथ दे तो क्या नहीं हो सकता! अडानी, सरकार से लोन लेकर सरकारी कंपनियां खरीद रहे हैं…।’

केआरके के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘अब समझ में आया गुजरात मॉडल और इस सरकार की असलियत। बिना पैसा लगाए अंबानी और अडानी सबकुछ खरीद रहे हैं।’ अपूर्व प्रसाद ने लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि विमल शूटिंग की शुरुआत कैसे हुई और रॉ मैटेरियल्स कहां से आता था?’

प्रदीप पॉल नाम के यूजर ने लिखा, ‘जो नेता प्राइवेट होने का विरोध करते हैं, वो क्यों नहीं बताते कि जो मोबाइल, कार, कपड़े और बहुत सी चीजें यूज करते हैं, वो भी प्राइवेट ही हैं’।

कमाई के मामले में सब पर भारी अडानी: आपको बता दें कि अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने हाल ही में 3600 करोड़ रुपये की एक बड़ी डील साइन की है। इससे उनकी दौलत में भी बढ़ोतरी हुई है। इस साल कमाई के मामले में अडानी ने देश-दुनिया के तमाम उद्यमियों को पीछे छोड़ दिया है।

इस साल अडानी की नेट वर्थ में 23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, एशिया और भारत के सबसे अमीर उद्यमी मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में 4.39 अरब डॉलर का इजाफा ही हुआ है। उधर, दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजोस की कमाई 6.37 अरब डॉलर घटी है।

गिरवी रखे शेयर छुड़ाए: नेट वर्थ में बढ़ोतरी के बाद अडानी ने अपने गिरवी रखे शेयर्स भी छुड़ा लिए हैं। बता दें गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे दौलतमंद शख्स हैं। वहीं पहले पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं।