बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। श्रेयस कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। इस वक्त वो ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक की शिकार हो गए थे।

‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी और घर पर उन्हें 14 दिसंबर, 2023 को दिल का दौरा पड़ा था। एक्टर फिलहाल अस्पताल से घर वापिस आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं। अभी भी उनका इलाज जारी है। इसी बीच एक्टर ने इस हार्ट अटैक पर बात की है।

एक्टर ने बताया कि जब उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया तो वे क्लिनिकली डेड हो चुके थे। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी पत्नी दीप्ति ने समझदारी से तुरंत फैसले लिए जिससे उनकी जान बच सकी।

श्रेयस ने बताया कैसे आया हार्ट अटैक

श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में टाइम्स नेटवर्क से बातचीत में बताया कि ‘जब मैं ‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट से घर लौट रहा था, तो मुझे सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई और बाएं हाथ में दर्द महसूस हुआ। तो मैंने इसे मांसपेशियों में खिंचाव माना क्योंकि मैं आर्मी ट्रेनिंग का शॉट करके आया था, जिसमें मुझे रस्सी पर झूलना था, पानी में गिरना था। हालांकि वहीं से आखिरी शॉट के बाद मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। मैं अपनी वैनिटी वैन तक भी मुश्किल से पहुंचा था। कपड़े बदलने में भी परेशानी हो रही थी।’

मैं मर चुका था

एक्टर ने आगे कहा कि ‘कार में बैठकर मुझे लगा कि मुझे सीधा अस्पताल जाना चाहिए, लेकिन मैं पहले घर गया। मेरी पत्नी दीप्ति ने मुझे जैसे ही उस हाल में देखा और अगले 10 मिनट में उसने मुझे अस्पताल पहुंचा दिया। मैंने गेट भी देखा, लेकिन वहां बैरिकेड लगा था। हमें यू टर्न लेना पड़ा। तभी मेरा चेहरा सुन्न हो गया। मैं बेहोश हो गया था। वह हार्ट अटैक था। मेरे दिल ने कुछ मिनट के लिए धड़कना बंद कर दिया था। क्लिनिकली में डेड हो चुका था। अस्पताल पहुंचते ही कुछ लोग आए और मुझे तुरंत अंदर ले जाया गया। डॉक्टरों ने मुझे CPR दिया, झटके दिए, इसके बाद मेरा दिल धड़कना शुरू हुआ। ये मुझे दूसरा जीवन मिला है। जान है तो जहान है। पिछले 28 सालों से मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं। हम अपने आप को और अपने परिवार को हल्के में लेते हैं।’ 

श्रेयस ने इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड और मराठी फिल्मों का बड़ा नाम हैं। उन्होंने ‘इकबाल’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म ‘द लॉयन किंग’ और ‘पुष्पा’ में भी अपनी आवाज दे चुके हैं।