बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हाल ही में टेड टॉक इंडिया में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira kashyap) के साथ नजर आए। सेट से ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) की पत्नी ताहिरा ने शाहरुख के साथ एक तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की है। फोटो में ताहिरा शाहरुख खान को बालों के मामले में टफ कॉम्पिटिशन देती हुई नजर आ रही हैं।

ताहिरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इन तस्वीरों में लास्ट फोटो को सेव किया जा सकता है क्योंकि इस फोटो में मैं भी शाहरुख के चमकदार बालों को जबरदस्त कॉम्पिटीशन दे रही हूं। ताहिरा के इस पोस्ट पर किंग खान ने बिना देरी के मजेदार रिएक्शन दिया है।

शाहरूख ने ट्वीट कर कहा कि इन तस्वीरों में सारी चीजें ठीक हैं, लेकिन जब बात मेरे बालों तक पहुंच जाए तो मैं चीजों को पर्सनली लेता हूं। बाला की बीवी कहीं की। शाहरुख के इस ट्वीट से जहां दर्शक हंस-हंसकर लोट पोट हो रहे हैं वहीं आयुष्मान की पत्नी ताहिरा भी इस ट्वीट को पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही ताहिरा कश्यप के पति आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ कमाई की जो अभी तक जारी है। फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो कम उम्र में बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहा होता है। फिल्म में आयुष्मान के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन खबरों की मानें तो शाहरुख डॉन 3 के जरिए एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। मालूम हो कि शाहरुख को आखिरी बार फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया था जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।