बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है। एक्टर ने अपनी कमाल की एक्टिंग के चलते फैंस के बीच कभी ना मिटने वाली पहचान बनाई है। वहीं अब एक्टर के फैंस उनके बच्चों की बॉलीवुड एंट्री का इंतजार कर रहे हैं।

अब किंग खान के बच्चे भी पिता की तरह ही अपनी पहचान बनने की राह पर निकल पड़े हैं। जहां सुहाना खान जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज द आर्चीज’से डेब्यू करने जा रही हैं।

तो वहीं आर्यन खान का बॉलीवुड डेब्यू हो चुका है। किंग खान ने एक लग्जरी ब्रांड के नए विज्ञापन का टीजर साझा किया है, जिसे उनके बेटे आर्यन खान ने निर्देशित किया है। इस तरह इस एड के साथ आर्यन बतौर निर्देशक धमाकेदार शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें उनके पिता शाहरुख नजर आने वाले हैं।

यहां देखें पूरा वीडियो

आर्यन खान ने किया बॉलीवुड डेब्यू

दरअसल आर्यन खान ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी पहली ऐड फिल्म शूट की है और इसी से डायरेक्शन की दुनिया में पहली बार उन्होंने अपना हाथ आजमाया है। सोमवार को आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने क्लोदिंग ब्रांड का लोगो शेयर करते हुए एक छोटा सा टीजर शेयर किया। उनके क्लोदिंग ब्रांड का नाम D’Yavol है। इस टीजर में उन्होंने ये बताया कि ये एक लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड है।

खास बात ये है कि अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आर्यन खान ने फेस के तौर पर किसी और को नहीं, बल्कि अपने पिता शाह रुख खान को ही चुना है। उन्होंने एक छोटा सा टीजर शेयर लिया, जिसमें आर्यन खान ‘टाइमलेस’ शब्द को ब्लैकबोर्ड से मिटा रहे हैं। उसके बाद वह फ्लोर पर गिरे और पेंट ब्रश हो उठा रहे हैं। इसके बाद लेबल लॉन्च के बाद इस टीजर के अंत में शाह रुख खान के चेहरे की झलक फैंस को देखने को मिली। इस वीडियो को किंग खान ने भी शेयर किया और फैंस को बताया कि पूरा वीडियो मंगलवार को सामने आएगा। बता दें कि इस ब्रांड की जानकारी आर्यन खान ने पिछले साल दिसंबर में दी थी।

5 साल पहले की थी कंपनी बनाने की शुरूआत

बता दें कि बीते साल ही बिजनेसमैन बन गए थे। उन्होंने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर D’YAVOL नाम की एक वोडका कंपनी शुरू की थी। अब उन्होंने लाइफस्टाइल सेगमेंट में Dyavol.x शुरू किया है। आर्यन ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि स लाइफस्टाइल कंपनी को बनाने की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी। वहीं एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका अप्रैल ब्रांड लोगों को लिमिटेड एडिशन के तौर पर मिलेगा। और उनके ब्रांड की खरीदारी वेब स्टोर के ज़रिए हो सकेगी।