बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा बहुत कम देखा गया है कि शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ किसी मंच पर नजर आए हों। हाल ही में पीएम मोदी (Pm Modi) ने दिल्ली में #ChangeWithin मुहीम के तहत बड़े फिल्मी सितारों को एक मंच पर एकत्रित किया। इस दौरान काफी टाइम बाद शाहरुख खान और आमिर खान को भी एक साथ देखा गया। इस दौरान खुद शाहरुख ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहते हुए इस बात का जिक्र किया कि इस इवेंट में उनके और आमिर के बीच में नजदीकियां बढ़ी हैं।
किंग खान ने अपनी स्पीच में कहा, ‘शुक्रिया मोदी जी आपने हम लोगों को यहां पर बुलाया। ज्यादातर कलाकार वक्त पर नही आते और एक जगह तो कभी इकट्ठा नही होते। आज आपकी और गांधी जी की वजह से हम लोगों में थोड़ी दोस्ती हो गई और मैं और आमिर काफी टाइम बाद गले भी लगे। प्यार बढ़ रहा है हमारा।’ शाहरुख खान की बात सुनकर वहां पर बैठे सभी लोग हंसने लगे।
वहीं आमिर खान ने गांधी जी का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी के प्रयासों की सराहना करता हूं। मेरा ऐसा मानना है कि क्रिएटिव होने के नाते हम बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में जरुर कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे।’
बता दें कि पीएम मोदी ने गांधी और गांधीवाद के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि गांधी जी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत शानदार काम कर रहै है।
इस दौरान शाहरुख खान और आमिर खान के अलावा सोनम कपूर, एकता कपूर, कंगना रनौत, राजकुमार हिरानी, सोनू निगम, जैकी श्रॉफ और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम एकसाथ नजर आई और पीएम मोदी के साथ डिनर किया।
