बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बच्चों से कितना लगाव है ये बात तो किसी से छिपी नहीं है वहीं बच्चे भी दबंग खान को बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में डांस दीवाने सेट पर से सलमान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सेट पर सलमान खान की मुलाकात आलोक नाम के छोटे से बच्चे से होती है जो कि सलमान के सामने रणवीर सिंह के गाने पर उन्हीं के स्टेप करता हुआ नजर आता है।
सलमान उस बच्चे के डांस की कला देखकर काफी दंग रह जाते हैं और बच्चे से कहते हैं कि आलोक तुम बनना चाहते हो शाहरुख खान वो भी सलमान खान के सामने और सलमान खान के डॉयलॉग बोलते हो। सलमान का सवाल सुन बच्चा कहता है कि वो थोड़ा सा कन्फयूज हो गया था। सलमान यहीं नहीं रूकते सलमान बच्चे से कहते हैं कि तुम्हारे डांस से बेटा हमको तो कोई समस्या नहीं है क्योंकि तुमने आज जो डांस परफॉर्म किया है वैसा तो मैं चाहकर भी नहीं कर सकता लेकिन तुम्हारे डांस से प्रॉब्लम होगी टाइगर श्रॉफ को तुम उससे बचकर रहना।
सलमान बच्चे से कहते हैं कि तुम्हें जहां पर भी टाइगर दिखे तुम वहां से भाग जाना क्योंकि वो कभी ये नहीं चाहेगा कि तुम्हारे जैसा कम्पटीशन इंडस्ट्री में इतनी जल्दी आ जाए। बता दें कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हुई है। दबंग 3 में दर्शकों को भाईजान का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करते हुए 134 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
प्रभू देवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के अलावा उनके भाई अरबाज खान साईं मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं। फिल्म में साउथ सुपरस्टरा किच्चा सुदीप विलेन का किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं।

