बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। हाल ही में ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई। अब तक फिल्म करोड़ों की कमाई कर चुकी है। इस साल दिवाली से ज्यादा फैंस टाइगर का इंतजार में है। शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद सलमान खान की मेगाबजट फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि इसके शोज सिनेमाघरों में 24×7 चलने के लिए तैयार हैं।
‘टाइगर 3’ के 24 घंटे और सातों दिन चलेंगे शो
इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म की भारी डिमांड के बाद नई दिल्ली और मिडिल ईस्ट के सिनेमाघर 24 घंटे फिल्म चलाने वाले पहले सिनेमाघर बन गए हैं। रिंग रोड में ‘सिनेस्टार मिनीप्लेक्स’ ने नए साल के बड़े दिन, जो लक्ष्मी पूजा (दिवाली) के बाद पड़ता है, की सुबह 2 बजे से सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू करने का फैसला किया है! हालांकि, मिडिल ईस्ट में मिर्डिफ, दुबई में वॉक्स सिनेमा जैसे थिएटर 12.05 बजे फिल्म चलाएंगे और नखील मॉल, रियाद, सऊदी अरब में 2 बजे से टाइगर 3 चलाई जाएगी। क्योंकि इन क्षेत्रों में दिवाली का कोई प्रभाव नहीं है!
एक सूत्र ने खुलासा किया कि हम 13 नवंबर से देशभर के ज्यादातर सिनेमाघरों को 25X7 का मॉडल फॉलो करते देखेंगे। देशभर के तमाम एग्जिबिटर्स की ओर से यह डिमांड आ रही है। क्योंकि फिल्म को लेकर बहुत अधिक बज बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ‘यह बिजनेस और इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि लोग अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं और टाइगर 3 इस साल की एक धमाकेदार रिलीज़ है।’
कब रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि मंगलवार रात 8 बजे तक इस फिल्म के कुल 2 लाख 66 हजार 995 टिकट बिक चुके हैं। भले ही सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ ने एडवांस बुकिंग में अबतक शानदार कमाई की हो। लेकिन अब भी ये फिल्म शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’, सनी देओल की ‘गदर-2’ और प्रभास की ‘आदिपुरुष’ से पीछे है। ‘टाइगर-3’ को रिलीज होने में 4 दिन बाकी है। ‘टाइगर 3’ इस रविवार,12 नवंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।
बता दें कि एक था टाइगर, यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। इसने 198.78 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। इसके सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ ने 339.16 करोड़ रुपए की ब्लॉकबस्टर कमाई की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि टाइगर-3 बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्श करती है।