बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दोबारा मां बनने वाली हैं। इस खबर को सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने कन्फर्म किया है। सैफ करीना ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोग का बहुत बहुत शुक्रिया।’

करीना कपूर खान ने जताई थी दोबारा मां बनने की इच्छा: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इससे पहले एक चैट शो के दौरान दोबारा मां बनने की इच्छा जताई थी। करीना ने कहा था कि वह और सैफ अपनी फैमिली बढ़ाना चाहते हैं। करीना ने कहा, ‘मैं और सैफ दोनों ही फैमिली बढ़ाना चाहते हैं। शायद 2 साल बाद हम एक दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगे।’

दिसंबर 2016 में हुआ था तैमूर का जन्म: करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर 2016 को ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में बेटे तैमूर को जन्‍म दिया था। पहली प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी करीना कपूर खान सोशल मीड‍िया पर काफी छाई रही थीं। हालांकि उस वक्त वह पर्दे पर कम द‍िखीं थीं लेकिन उन्होंने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक क‍िया था। तैमूर के पैदा होने के बाद करीना ने फ‍िल्‍मों से ब्रेक लिया और काफी समय बाद फ‍िल्‍म वीरे दी वेडिंग से वापसी की थी। उसके बाद वह अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गुड न्‍यूज में भी नजर आई थीं।

बता दें कि करीना कपूर खान करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगे। वहीं करीना कपूर खान आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आएंगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर करीना कपूर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।