‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ फिल्म से पॉपुलर हुए एक्टर साहिल खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। जो काफी वायरल हो रहा है। 47 साल के साहिल खान ने इस वीडियो में बताया कि उनके साथ नजर आने वाली लड़की उनकी वाइफ है।
साहिल खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साहिल खान के इस पोस्ट के बाद उनके तमाम चाहने वाले उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि साहिल खान ने साल 2003 में निगार खान के साथ शादी की थी और उनका रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाया। साहिल खान और निगार खान ने साल 2005 में तलाक ले लिया था। अब एक्टर ने साल 2024 में दूसरी शादी की है।
एक्टर ने पोस्ट शेयर फैंस को दी खुशखबरी
साहिल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर एक लड़की के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने बताया है कि ये उनकी वाइफ है। वीडियो में दोनों ही बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
साहिल खान ने लिखा है, “मैं यहां हूं और यह मेरी बेबी है #OneLifeOneLove, अधिक जानकारी के लिए मेरी स्टोरी देखें” इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया है। वीडियो में उनकी वाइफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दूसरी पोस्ट में साहिल व्हाइट जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं और उनकी वाइफ रेड कलर के गाउन में बिल्कुल प्रिसेंस की तरह दिख रही हैं। कपल की फोटो खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि साहिल खान ने अपनी वाइफ को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।
साहिल खान और उनकी पत्नी की उम्र में है काफी अंतर
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 47 के साहिल ने 21 की गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई है। हालांकि साहिल खान ने अपनी पत्नी की उम्र के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। गौरतलब है कि साहिल खान ने साल 2001 में फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर ‘एक्सक्यूज मी’, ‘डबल क्रॉस’, ‘अलादीन’ जैसी कुछ फिल्मों में नजर आए। हालांकि बाद में एक्टर ने इंडस्ट्री छोड़ दी और बिजनेसमैन बन गए। अब एक्टर ने एक कंपनी बनाई है जो फिटनेस सप्लीमेंट्स बनाने का काम करती है।
