बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हर तरह के रोल में अपना टैलेंट स्क्रीन पर दिखाया है और इसी के दम पर रणवीर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

अब एक्टर ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेश में भी जाना-माना नाम बन चुके हैं। हाल ही में उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। कई फिल्मी सितारों की तरह उनकी भी मोम की प्रतिमा लंदन और सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाई गई है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।

“बैंड बाजा बारात” (2010) में अपने डेब्यू से लेकर “बाजीराव मस्तानी” (2015), “पद्मावत” (2018), और “गली बॉय” (2019) जैसी आइकोनिक फिल्मों तक, उन्होंने लगातार बेस्ट प्रदर्शन किया है। रणवीर एक दशक से अधिक समय तक अपनी प्रभावशाली उपस्थिति बनाए रखते हुए भारत में एक सम्मानित पॉप कल्चर आइकन बन गए हैं।

रणवीर ने शेयर किया पोस्ट

वहीं बात अब रणवीर सिंह के स्टैच्यू की करें तो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। इस पोस्ट में रणवीर ने अपने दोनों स्टैच्यू के साथ तीन फोटोज शेयर कीं है। फोटोज शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा कि ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, जब अपने माता की वर्ल्ड फेमस पर्सनालिटीज के साथ फोटोज देखकर प्रभावित होता था। फिर एक दिन मुझे पता चला वो लंदन के फेमस मैडम तुसाद के वैक्स स्टैच्यू थे। इस म्यूजियम से हमेशा से मेरा लगाव रहा है और अब यहां मेरे अपने वैक्स स्टैच्यू लग चुके हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्सनालिटीज में से एक के बीच अपना स्टैच्यू देखकर मैं सबका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक कभी ना भूलने वाला पल है, जो मुझे अपनी मैजिकल सिनेमैटिक जर्नी पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है जिसने मुझे इस पल तक पहुंचाया है। बता दें कि इस इवेंट में एक्टर अपनी मां के साथ पहुंचे थे। उन्होंने अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी पूरी दुनिया.. मां.. देखो वो कितनी प्राउड हैं।’

एक्टर को इन अवार्ड्स से किया जा चुका है सम्मानित

बता दें कि हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणवीर को युसर पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। इसके साथ ही वो 5 बार फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता, 3 आईफा अवॉर्ड हासिल कर चुके है, और उन्हें माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न जैसे इंटरनेशनल इवेंट्स में सम्मानित किया गया है।

यही नहीं, देश की सबसे इंफ्लूएंशियल और पॉवरफुल लिस्ट में नियमित रूप से शामिल होने के बाद, 2022 में वह 181.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ अग्रणी भारतीय सेलिब्रिटी व्यक्ति के रूप में उभरे, और फिल्म और खेल में अन्य प्रमुख हस्तियों को पीछे छोड़ दिया।