Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर रणदीप हुड्डा की जीत की हैं। साथ ही इन फोटोज में रणदीप हुड्डा के हाथ में सिल्वर मेडल भी नजर आ रहा है। दरअसल, ये सिल्वर मेडल रणदीप को नेशनल एक्वेस्ट्रेन चैंप्यनशिप (NEC) की तरफ से मिला है। रणदीप ने यहां घुड़सवारी कर इस मेडक को अपने नाम किया है। बुधवार को रणदीप ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैन्स के साथ शेयर कीं। इस इवेंट की तस्वीरें देख रणदीप के फैन्स काफी उत्साहित हो गए।

रणदीप ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुझे Nationals NEC में सिल्वर मेडल मिला। आर्मी के मेरे टीम मेट्स, RVC (Remount and Veterinary Corps) और ASC (Indian Army Service Corps) बहुत-बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए प्राउड मोमेंट है।’ बता दें, आखिरी बार एक्टर बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सरबजीत’ में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर की बहन के तौर पर ऐश्वर्या राय बच्च ने काम किया था। वहीं फिल्म में रणदीप के अपोजिट ऋचा चड्ढा थीं। अब रणदीप जल्द ही फिल्म ‘ढाका’ में नजर आएंगे। देखें रणदीप की तस्वीरेंः-

बता दें, रणदीप हुड्डा हरियाणा के एक जाट परिवार से हैं। हुड्डा ने अपनी बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत साल 2001 में नायर की मॉनसून वैडिंग फ़िल्म से की थी।

2005 में रिलीज़ हुई राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म डी में एक्टर ने अपने किरदार से आलोचकों की प्रशंसा हासिल की।

इसके बाद साल 2010 में आई फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में काम किया।

इसके बाद रणदीप ने साहिब, बीवी और गैंगस्टर (2011) और जन्नत 2 (2012) में अपनी अदाकारी से दर्शकों पर खूब प्रभाव छोड़ा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)