बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 23 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। ‘एनिमल’ के ट्रेलर ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ट्रेलर में रणबीर कपूर का दमदार एक्शन और बॉबी देओल की शानदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है।
ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक्टर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में रणबीर कपूर ने फिल्म के प्रचार के दौरान खुलासा किया कि राहा का जन्म एनिमल की शूटिंग के दौरान हुआ था।
‘मेरी बीबी मुझे मारती’
दरअसल हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ का दिल्ली में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में बॉबी देओल, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी नजर आए। रणबीर फुल ब्लैक आउटफिट में दिखे। इस दौरान रणबीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘मैं यह फिल्म कर रहा था जब मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ। लेकिन मैंने पहले शूटिंग की फिर घर जाकर उसे देखा।’
एक्टर ने बताया कि इस तरह का रोल करने के बाद भी वह अपनी पर्सनल लाइफ पर अपने किरदारों का कोई असर नहीं होने देते। वह निजी जिंदगी में जैसे हैं, वैसे ही अपने परिवार से जाकर मिलते हैं। ‘मैं एक अलग इंसान हूं। मैं अपने किरदार को कभी घर नहीं ले जाता। यह मेरे परिवार वालों के लिए सही है। अगर मैं घर जाकर इस तरह से एक्ट करता तो मेरी बीवी मुझे मारती।’
शूटिंग के दौरान पिता को याद करते थे रणबीर
रणबीर कपूर ने आगे कहा कि ‘मैं ‘एनिमल’ की शूटिंग के दौरान संदीप रेड्डी सर से एक ही सवाल करता था कि मुझे एक रेफरेंस दो। इस रोल के दौरान सबकॉन्शियसली मुझे मेरे पापा की बहुत याद आई। मेरे पापा बहुत पैशनेट और अग्रेसिव थे। उन्हीं को ध्यान में रखकर मैंने फिल्म में ऐसा रोल निभाया है।’
कब रिलीज हो रही है ‘एनिमल’
बता दें कि ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम भूमिका में हैं। अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे। बॉबी देओल फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के बैक ड्रॉप पर आधारित है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ का मुकाबला विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ से होगा।