रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। चार दिन तक बंपर कमाई करने के बाद इस फिल्म ने पांचवे दिन भी धुआंधार कलेक्शन किया है। एक तरफ जहां फिल्म वाहवाही लूट रही है, वहीं सोशल मीडिया पर इसे कई दृश्यों के चलते ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।

फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग और सीन्स लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही महिला विरोधी कहा जा रहा है। फिलहाल इसके पैड वाले सीन पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसे लेकर रणबीर और फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा लोगों के निशाने पर हैं।

बता दें कि फिल्ंम में एक सीन है जिसमें रणबीर कपूर की पत्नी बनीं रश्मिका मंदाना पर उन्हें चिल्लाते हुए दिखाया गया है, वह कह रहे हैं कि कैसे वह हर महीने अपने पीरियड्स के बारे में शिकायत करती है, जबकि वह खुद एडल्ट डायपर पहन रहे हैं और यूरिन बैग और कैथेटर के साथ घूम रहे हैं और वह कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं। एक एक्टर के इसी डायलॉग पर विवाद खड़ा हो गया है।

इस डायलॉग पर भड़की महिलाएं

दरअसल फिल्म में एक सीन आता है जहां रणबीर कपूर रश्मिका से कहते हैं कि ‘महीने में 4 बार पैड चेंज करने के लिए इतना नाटक करती है तू, मैं रोज 50 कर रहा हूं।’ इस डायलॉग पर संदीप रेड्डी वांगा पर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। रणबीर का अपनी सर्जरी के बाद आईं समस्याओं की तुलना पीरियड्स से करना कुछ महिलाओं को नागवार गुजर रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मैं जानना चाहता हूं कि वंगा गांजे का कौन सा ब्रांड लेते हैं। यह 4 पैड 11-59 साल तक हर महीने के 5 दिन लेना होता है। कुछ बुनियादी ज्ञान रखें। भगवान जानता है कि आप अपने परिवार की महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि ’11-59 साल के जीवन में 5 दिनों के लिए यह हर महीने आता है।’ एक ने लिखा कि ‘4 बार पैड बदलने का नाटक करती है? यह बहुत अजीब है। यह बस 4 दिन की नहीं, बल्कि हर महीने की बात है।’

एक ने लिखा कि ‘डायलॉग में पीरियड्स का जिक्र करने की जरूरत ही क्या थी, जब जानकारी पूरी थी ही नहीं। महिला को हर महीने रक्तस्राव होता है और वह मरती नहीं है, लेकिन वह खुले घाव पर 50 पैड बदलने के विचार से मर रहा है। क्या बकवास बात है?’

एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई कोई ‘एनिमल’ के लेखक को बताओ कि महिलाएं महीने में नहीं, 1 दिन में 4 पैड बदलती हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कितना बड़ा अपमान है हे भगवान! किसी लड़की की जिंदगी में ऐसा लड़का ना आए। लोग कैसे इसे पसंद कर रहे हैं?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘वांगा डायपर को पैड बोल रहे हैं, वांगा आपको पता भी नही है कि आपने ये क्या किया है।’