बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरों की मानें तो लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर और आलिया शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर और आलिया इसी साल दिंसबर में शादी करेंगे दोनों की शादी की तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं।

इससे पहले भी कई बार रणबीर और आलिया की शादी को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं लेकिन इस बार उनकी शादी के पीछे सबसे बड़ी वजह ऋषि कपूर हैं। रणबीर के पिता ऋषि चाहते हैं कि बेटे की शादी जल्द से जल्द हो जाए। मालूम हो कि बीते साल ऋषि की तबियत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया था और उन्होंने काफी टाइम तक विदेश में ही अपना इलाज कराया था।

ऋषि कुछ ही समय पहले न्यूयॉर्क से अपना इलाज करा कर लौटे हैं जिसके चलते परिवार ने फैसला किया है कि अब रणबीर की शादी की तारीख पक्की हो जानी चाहिए। हालांकि लोकेशन और वेन्यू को लेकर अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हो पाया है कि रणबीर-आलिया भारत में ही शादी करेंगे या फिर वो भी दीपिका-रणवीर और अनुष्का-विराट की तरह मुंबई के बाहर विदेश में शादी करेंगे।

हाल ही में रणबीर कपूर के कजन अरमान जैन की शादी में इस क्यूट कपल को स्पॉट किया गया था जहां रणबीर की मां नीतू सिंह ने दोनों के साथ फोटो खिंचवाई थी। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट सामने आ चुकी है अभी कुछ ही समय पहले आलिया भट्ट ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में बताया था। ब्रह्मास्त्र 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।