बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने बड़ी धूम-धाम के साथ उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में सात फेरे लिए। इस मौके पर कपल के करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं। हर कोई न्यूली मैरिड कपल को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह राघव चड्ढा की सिक्योरिटी पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
दरअसल कमाल राशिद खान ने राघव चड्ढा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह उदयपुर एयरपोर्ट से निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह भारी सुरक्षा तैनाती के साथ नजर आए थे। जहां शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शादी में पंजाब पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “शादी अरविंद केजरीवाल के चहेते की है लेकिन उनकी सेवा में पंजाब के सीएम भगवंत मान के सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी, बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को लगाया गया है। वाह! इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि पंजाब के गवर्नर सही पूछ रहे हैं कि पंजाब के रुपये कहां हैं। पिछले 18 महीनों में लिए गए 50,000 करोड़ रुपये के कर्ज खर्च किए जा चुके हैं।”
वहीं अब कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “बताओ जी, ये आम आदमी को भी आम आदमी से डर लगने लगा है। हमारी गलती के कारण ही ये राजनेता हमारे टैक्स के पैसे से राजा की जिंदगी जी रहे हैं।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। जोया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सभी नेता एक जैसे ही होते हैं। कहते कुछ हैं और करते कुछ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या लगता है राघव बॉलीवुड में आएंगे या परिणीति राजनीति ज्वाइन करेंगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इतने तो सीएम के साथ भी पुलिस और कमाडों नहीं होते। ये सिर्फ के राज्यसभा सांसद हैं। इनको केंद्र से जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है। ये बस पंजाब पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है।’