अग्निपथ स्कीम के विरोध प्रदर्शन और महाराष्ट्र सरकार में हुई हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी एयरपोर्ट पर फोटोशूट करा रहे हैं। कमाल की बात ये है कि फोटोशूट के दौरान पीएम सामने वाले को बता रहे हैं कि वो कैसे आएं और कैसे खड़े होकर तस्वीर खिंचवाएं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,” जब कैमरा एंगल की बात आती है, क्या कोई हमारे अपने सर्वोच्च अभिनेता / निर्देशक को हरा सकता है। सिर्फ पूछ रहा हूं।” प्रकाश राज के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने भी कमेंट्स किए हैं। अर्जुन पुरी नाम के यूजर ने प्रकाश नाम के ही यूजर का ट्वीट शेयर करते हुए रिप्लाई किया, ”एक प्रकाश के लिए दूसरे प्रकाश का ट्वीट।”
इस ट्वीट में पीएम के वीडियो के साथ प्रकाश ने लिखा,” एक आदमी पीएम मोदी के पैर छूने जा रहा था, तो उन्होंने उसे आगे बड़ने से रोका। पूरा वीडियो देखें। दूसरे आदमी ने भी उनके पैर छूने चाहे और पीएम मोदी ने दोबारा उसे भी रोक दिया।”
नरसिम्हा राजे ने इसपर लिखा,”आपने उनके लिए जो नफरत पैदा की है, उसने आपको सिनेमा में अपनी लोकप्रियता कम हो गई है। क्या आपको ये पता है? वो एक सच्चे नेता, जन नेता, प्रचंड बहुमत वाले पीएम हैं। आपकी तरह बैकग्राउंड म्यूजिक वाले या रीटेक या आपकी तरह काम करने वाले नहीं हैं।”
प्रकाश राज के अलावा फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए पूछा,”कोई बताएगा कि ये हो क्या रहा है?” मेरा भारत नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”स्टार प्लस के कई पारिवारिक मनोरंजन वाले चैनल चलते हैं, कांग्रेस बंद होने के बाद काम की कमी नहीं होगी।” एस सोंधी नाम की यूजर ने लिखा,”जब एक्टर डायरेक्टर को निर्देश देता है।”
आपको बता दें पीएम मोदी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप नेता नरेश बालियान ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली है। इसके अलावा कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी मोदी पर तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया है।