सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘पीके’ आज भी लोगों की पसंदीदा मूवी में से एक है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में थे और फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे।
इसके अलावा परीक्षित साहनी भी फिल्म में अहम भूमिका में थे। परीक्षित ने अनुष्का के पिता का किरदार निभाया था। अब हाल ही में परीक्षित ने एक इंटरव्यू में आमिर खान के साथ काम करने के बारे में बात की।
एक्टर ने इस फिल्म के कुछ सीन के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में एक सीन था जहां उन्हें आमिर को थप्पड़ मारना था, लेकिन आमिर ने इससे असंतुष्ट होकर उन्हें दोबारा थप्पड़ मारने को कहा था।
‘पीके’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान को एक्टर मारा था जोरदार थप्पड़
परीक्षित साहनी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘पीके’ फिल्म के एक सीन में मुझे आमिर को थप्पड़ मारना था। आमिर एक शानदार एक्टर हैं, मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। फिल्म के सीन में जब मैंने उन्हें नकली थप्पड़ मारा, तो उन्होंने कहा कि आप मुझे थप्पड़ मारो। मैंने कहा कि मैं आपको थप्पड़ कैसे मार सकता हूं। इसपर उन्होंने कहा, नहीं, नहीं आपको मारना ही चाहिए। तो इसका पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है, जब पहली बार मैंने उन्हें थप्पड़ मारा तो वह रूक गए और कहा आपने सच में मुझे थप्पड़ मारा है। बहुत कम एक्टर ऐसा करते हैं। वह एक महान अभिनेता हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह स्क्रिप्ट को अच्छी तरह से जानते हैं।’
वहीं साहनी ने आगे ‘आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर को लेकर बात करते हुए कहा उनकी फिल्म ने मुझे रुला दिया था। यह एक खूबसूरत फिल्म थी। बहुत अच्छा निर्देशन था और बहुत अच्छे से इसे लिखा गया था। बच्चों के साथ काम करना सबसे कठिन काम है।’
आमिर खान वर्कफ्रंट
वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। इस फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह भी अहम भूमिका में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से दूरी की घोषणा कर दी थी। अभिनेता ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है। बता दें कि आमिर खान को ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘लगान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है।