बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन फिल्म में एक्टर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म ट्रेसल रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। एक्टर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
अब हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने इस बार का खुलासा किया कि एक समय था जब वह राजनीति में आना चाहते थे, लेकिन फिर कैसे एक घटना के बाद उन्होंने राजनीति में अपना करियर बनाने की राह छोड़ दी। इसके अलावा भी एक्टर ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से इस दौरान शेयर किए हैं।
पॉलिटिक्स में आना चाहते थे पंकज त्रिपाठी
दरअसल पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि “बिहार में हर कोई पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाना चाहता है। यह पूछे जाने पर कि क्या पंकज त्रिपाठी ने उस समय राजनीति में शामिल होने के बारे में सोचा था? इस पर पंकज त्रिपाठी ने बात करते हुए कहा कि ‘मैंने उस वक्त राजनीति में आने के बारे में कभी नहीं सोचा था। एक विचार था कि मैं इस लाइन में आगे बढ़ सकता हूं, लेकिन फिर एक गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने मुझे पीटा इसलिए मैंने राजनीति में आगे बढ़ने का विचार वहीं छोड़ दिया।”
लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए यह काम करते थे एक्टर
वहीं एक्टर ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि “जब मैं कक्षा 7 या 8 में पढ़ता था तो, गांव में एक लड़का था जो साइकिल पर स्टंट करता था। वो स्कूल में हुई स्लो रेस का विनर भी था। वो लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर था। तो मैंने भी उससे स्टंट करना सीखा था। मैंने सोचा था कि उससे सीखकर अगले साल मैं विनर बन जाऊंगा और लड़कियों के बीच पॉपुलर हो जाऊंगा। मुझसे भी लड़कियां इम्प्रेस हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।”
पंकज त्रिपाठी वर्कफ्रंट
वहीं पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 में पंकज त्रिपाठी की दो फिल्में ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ रिलीज हुई थीं, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में पंकज की वेब सीरीज ‘कड़क सिंह’ भी रिलीज हुई थी। वहीं अब एक्टर की ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।