बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया (Aaliya Siddiqui) के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आलिया एक के बाद एक नवाजुद्दीन पर कई आरोप लगा चुकी हैं। इस बीच दैनिक भास्कर के साथ बातचीत के दौरान आलिया ने बताया कि अब उनका सब्र टूट चुका है और वो जल्द ही नवाज के एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के ऑडियो-वीडियो क्लिप जारी करेंगी।

आलिया ने कहा, ‘मैं चाहती तो नहीं थी, मगर अब सिद्दीकी परिवार ने मेरे सामने कोई चारा नहीं रखा है। मुझे पता है कि नवाज के भाइयों के दबाव में आकर उनकी पत्नीयों ने इस तरह के बयान दिए हैं। मैं अब वे सारे ऑडियो व वीडियो जारी करने वाली हूं, जिनमें मेरी और फैजुद्दीन की बातें है। शमास से भी बातों की रिकॉर्डिंग हैं, जिसमें नवाज के एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर की बातें हैं। परिवार में औरतों पर जुल्‍म ढाने की बातें हैं।’

आलिया ने आगे कहा, ‘नवाज के एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर इंडस्‍ट्री की हीरोइनों से भी रहे हैं। उनके नाम जाहिर होगें तो यकीनन हड़कंप मचने वाला है। नवाज के भाइयों ने तो यह तक जाहिर किया था कि भाभी आप के मर्डर तक की प्‍लानिंग की गई थी। यह सब बातें ऑन रिकॉर्ड फोन कॉल्‍स में हैं। वीडियो घर के कैमरों में रिकॉर्ड हैं। अब सब पब्लिक के सामने रखूंगी। दूध का दूध और पानी का पानी करूंगी।’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का परिवार है एकजुट: इस पूरे मामले पर नवाजुद्दीन का परिवार एकजुट नजर आ रहा है। नवाजुद्दीन के चार भाइयों और उनकी पत्नियों सबा सिद्दीकी, गुलनाज, आफरीन और शाइस्ता अलमास ने आलिया के खिलाफ मानहानि, धोखाधड़ी का नोटिस जारी किया है। वकील नदीम जफर जैदी ने नवाजुद्दीन का पक्ष लेते हुए कहा, ‘आलिया सिद्दीकी की पहले भी कई शादी हो चुकी है और 2013 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से निकाह किया था। शादी के एक साल बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद शुरू हो गया। कुछ समय बाद दोनों ने आपसी सलाह कर तलाक भी ले लिया।’