भीष्म पितामह और शक्तिमान की भूमिका निभा फेमस हुए एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर सोशल मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अभिनेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जिन्ना ने पाकिस्तान बनाया तो नेहरू ग्रूप ने हिंदुस्तान क्यों नहीं।
मुकेश खन्ना ने किया ट्वीट
एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदुस्तान में रह कर अपने देश को हिंदुस्तान ना कह कर इंडिया कहलवाना बहुत हो गया। ये तो उसी दिन ही हो जाना चाहिए था जब पाकिस्तान बना।आश्चर्य है कि जब जिन्ना ने पाकिस्तान की मांग रखी और बना दिया तब नेहरू ग्रूप ने हिंदुस्तान क्यों नहीं बनाया।
वीडियो में कही यह बात
बता दें मुकेश खन्ना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके साथ जगद्गुरु परमहंस आचार्य नजर आ रहे हैं। वीडियो में परमहंस आचार्य मुकेश खन्ना से पूछते नजर आ रहे हैं कि हिंदू राष्ट्र के बारे में आपके क्या विचार है? इस पर मुकेश खन्ना कहते हैं कि इस बात को मैंने एक साल पहले भी उठाया था कि हमारा देश पहले अखंड था तो आज क्यों नहीं है? उन्होंने वीडियो में भारत सरकार से अपील की कि देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।
इसी के साथ परमहंस आचार्य ने कहा कि 7 दिसंबर 2023 तक 100 करोड़ लोगों को मुहिम से जोड़ने का लक्ष्य है। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के लिए दिल्ली में 7 जून 2023 को आमरण अनशन होगा। गुजरात, बिहार, पंजाब का भ्रमण कर हिंदू राष्ट्र के लिए सहयोग मांगेंगे।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
मुकेश खन्ना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वरुन नाम के यूजर ने लिखा कि हिंदू राष्ट्र ही एक सपना जो जरूर होगा साकार,हम सभी एक साथ आएंगें और देंगे इसे आकार।
एक यूजर ने लिखा कि ये शक्तिमान नाटक नहीं चल रहा नो बच्चों को उल्लू बनाया जाए। ये देश हक़ीक़त से चल रहा है। देश को हिन्दूराष्ट्र तो अगले जन्म में बनवाने की कोशिश करना फिलहाल भारत कहीं श्रीलंका ना बन जाये उसपर ध्यान दो हमेशा राजनीति ही सब कुछ नहीं होती अगर फैमिली ना हो तो दूसरों के बारे में तो सोचो । एक यूजर ने लिखा की 90’S में हमने तुम्हे हीरो माना, यकीन नहीं होता।