इस वक्त भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से लोग परेशान हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है और लोग अपने घरों में कैद हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। अभी कुछ देर पहले बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) इस लॉकडाउन के बीच बहुत दिनों बाद अपने घर से बाहर निकले। मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
तस्वीरों में मिलिंद सोमन मुंह पर मास्क लगाए सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं। मिलिंद ने पोस्ट शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘कल बाजार जाने के लिए पहली बार घर से बाहर निकला। कोई गाड़ी नहीं, लोग मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। सब कुछ काफी शांत है। मैं भाग्यशाली रहा क्योंकि मुझे ताजा सब्जियां घर के कुछ मीटर के दूरी पर ही मिल गईं।’
मिलिंद ने आगे लिखा, ‘जिस स्थिति में आज हम लोग हैं उनमें बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास जरुरत से भी कम चीजें हैं। जब मैंने पढ़ा कि कुछ परिवार काफी लंबा सफर तय करके शहरों से अपने गांव की ओर वापस जा रहे हैं। उनके पास थोड़ा बहुत खाने के लिए है, कुछ लोगों के पास कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं है। मुझे पता है कि मेरे पास बहुत कुछ है, जिसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं। बाजार में चीजें अच्छी तरह से व्यवस्थित नजर आ रही हैं। सड़कों पर जो भी लोग दिखाई दिए वो लोग दुकानों के बाहर एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए खड़े थे।
मिलिंद ने आग लिखा, ‘ सब्जियों और फलों के दुकान के बाहर भी मैंने लोगों को उचित दूरी बनाए हुए खड़े देखा। मैंने अपनी लाइफ में कभी इतनी व्यवस्थित लाइनें और ऐसा नजारा नही देखा था। मैं इस वक्त जिस तरह के नागरिक सोच को देख रहा हूं यह एक बड़े बदलाव की शुरुआत की तरह लग रहा है, शायद हम आने वाले वर्षों में एक ऐसा बदलाव देंखे जिसकी फिलहाल हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के चलते 38 लोगों की मौत हो गई है वहीं 1600 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।