बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की गिनती इंडस्ट्री के बेहतरीनए एक्टर्स में की जाती है। एक्टर कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में अभिनेता को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे।
इन दिनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। अब इसी बीच जाने माने फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर एक्टर पर तंज कसा है, और कहा है कि उनका स्टार बनने का सपना इस जन्म में तो पूरा नहीं होगा।
केआरके ने साधा इमरान हाशमी पर निशाना
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इमरान हाशमी बॉलीवुड के वो अकेले एक्टर हैं, जो हमेशा अपना करियर बनाने के लिए दूसरे स्टार्स पर निर्भर रहे हैं। बेचारे ने पहले अजय देवगन की फिल्म में काम किया। इस उम्मीद में कि अजय उनको स्टार बना देंग। फिर ‘सेल्फी’ की इस उम्मीद में कि अक्षय कुमार उनको स्टार बना देंगे।’
केआरके ने आगे लिखा कि ‘अब इमरान हाशमी ‘टाइगर 3′ का इंतजार कर रहे हैं। इस उम्मीद में कि यह फिल्म तो उन्हें स्टार बना ही देगी। लेकिन इमरान भाई इस जन्म में तो ऐसा नहीं हो सकता और अगले जन्म का मैं कह नहीं सकता।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कमाल राशिद खान के ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप खुद एक फिल्म बना कर इमरान हाशमी को स्टार क्यों नहीं बना देते। इतना ही आसान है तो।’ दिवाकर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इमरान हाशमी को कुछ नहीं कहना वह बॉ़लीवुड के रोमियो हैं।’ एक यूजर ने लिखा ‘देशद्रोही 2′ में लीड हीरो का रोल दे दो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘वह जब महेश भट्ट के साथ काम करते थे तब वह सुपरस्टार थे।’ कविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अगर इमरान हाशमी 10 फ्लॉप भी दे देंगे, तब भी वह स्टार ही रहेंगे।’
इमरान हाशमी वर्कफ्रंट
इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शांतनू बागची की फिल्म ‘फादर्स डे’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ का भी इमरान हाशनी हिस्सा हैं। यह फिल्म अक्टूबर 2022 में रिलीज होगी।
