Pathan, Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘पठान’ लेकर आने वाले हैं। आखिरी बार शाहरुख Zero में नजर आए थे। तो वहीं इससे पहले शाहरुख ‘जब हैरी मेट सेजल’ में दिखे थे। साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से अब तक शाहरुख खान बड़े पर्दे पर नहीं दिखे हैं। बीच में कोरोना की वजह से भी शाहरुख की फिल्मों का काम अटक गया।
अब शाहरुख के फैंस बेसब्री से ‘पठान’ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने शाहरुख की पठान को लेकर दो ट्वीट किए। केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म को लेकर कहा- एसआरके ने पिछले 3-4 सालों से कोई फिल्म नही की। तो मुझे लगा कि वह अब कोई ब्रिलियंट स्टोरी ही लेकर आने वाले हैं। लेकिन अब पठान की स्टोरी क्या है- शाहरुख फिल्म में रॉ एजेंट बने हैं। जॉन अब्राहिम रशियन माफिया बने हैं और दीपिका पादुकोण बनी हैं फिल्म में पुलिसवाली। अब शाहरुख सोच रहे हैं कि फिल्म हिट होगी? आर यू सीरियस? क्या तुम सीरियस हो ब्रो?
अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा- वह अब सिर्फ फिल्म इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म के मेकर की लास्ट फिल्म ‘वॉर’ हिट रही थी। बिना स्टोरी के। लेकिन आपको ये समझने की जरूरत है कि लोगों को यंग सुपरस्टार देखने हैं ब्रिलियंट डांसर देखने हैं जैसे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ। स्टोरी नहीं देखनी है। अब लोग शाहरुख को देखने में इंट्रस्टेड नहीं हैं। खास तौर पर जब फिल्म की स्टोरी ही कुछ नहीं है तो।
केआरके ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- अभी अभी बैंग बैंग और वॉर देखी। इसके अलावा कुछ इंग्लिश एक्शन फिल्में भी देखी हैं। ये सारे सीन्स आपको पठान में देखने को मिलेंगे। पक्की बात है कि फिल्म फ्लॉप होने वाली है। शाहरुख की बड़ी प्रॉब्लम है कि वह ऋतिक रोशन के साथ कंपीट करने की कोशिश कर रहे हैं।
केआरके के इस ट्वीट के सामने आने के बाद ढेरों लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि कमाल आर खान ने बिलकुल पॉइंट की बात पकड़ी। तो किसी ने शाहरुख का पक्ष लेते हुए कहा- शर्म आनी चाहिए तुम्हें, एक शख्स इतनी मेहनत और मुश्किल से अपना काम बना रहा है और तुम झटके में खराब करने की कोशिशें कर रहे हो?
फिल्मी कबूतर नाम के अकाउंट से कमेंट सामने आया- बिल्कुल ठीक, तुमने क्या पॉइंट मारा है। शंभू नाम के यूजर ने लिखा- अब की तुमने काम की बात। एक यूजर ने टॉन्ट कसते हुए कहा- अरे यार 5’7 इंच वाला कैसे रॉ बना जमेगा ये बताओ? मुन्ना नाम के यूजर ने भी कहा- वेरी गुड, शाहरुख को अपनी एज के हिसाब से काम करना चाहिए अब। जैसे उन्होंने लव यू जिंदगी में डॉक्टर जहांगीर का रोल प्ले किया था।