कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं। सियासत का दौर भी जारी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (KRK) ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आरएसएस का नाम लिए बगैर निशाना साधा। केआरके ने लिखा, ‘जिन कच्छा पहनने वालों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया था, आज वही कच्छे वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। एयरफोर्स से रिटायर पायलट मलिक को देशद्रोही बता रहे हैं। सरहद पर तैनात किसानों के बच्चों को आतंकवादी कह रहे हैं! देश के किसानों को खालिस्तानी कह रहे हैं!’।

एक्टर के इस पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमाल आर खान की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- ‘दुबई में बैठ कर अपनी नाक यहां मत घुसाओ, समझे।’ एक अन्य यूजर ने कहा- ‘सुबह सुबह गालियां खाए बिना नींद नहीं खुलती क्या? जो बकवास ट्वीट करते रहते हो। सोच समझ कर बोला करो।

नदीम नंबरदार नाम के शख्स ने कमाल आर खान की बात पर सहमति जताते हुए लिखा- बहुत खूब माशाअल्लाह शानदार। एक यूजर बोला- आग लगाने में माहिर हैं कमाल आर खान। एक बोला- आ गए बकैती करने तो गुलशन कुमार मल्होत्रा नाम के यूजर ने लिखा- ‘ना तो किसानों के बच्चे आतंकवादी हैं और ना ही किसान खालिस्तानी हैं बल्कि यह आतंकवादी और खालिस्तानी किसान बन कर जनता को धोखा दे रहे हैं।’

प्रवीण नाम के यूजर ने कमाल आर खान से पूछना शुरू कर दिया- 1. कच्छा सब पहनते थे। आप किसकी बात कर रहे हैं? 2. जो खालिस्तान जिंदाबाद बोलेगा और झंडा फहरायगा उसे क्या कहेंगे? 3. क्या किसी को सपना आया था कि पजामा वालों ने अंग्रेजों की ऐसी तैसी कर दी थी? 4. आजमगढ़ में मौसम कैसा है ?

एक यूजर ने केआरके से सहमत होते हुए लिखा- कई बार आप सत्य बोल देते हैं। तो प्रेम नाम के यूजर ने लिखा- जरूरी नहीं फिल्म के साथ सभी विषयों की जानकारी हो। मशविरा है- अपनी फील्ड में बैटिंग करो।